scriptनिरीक्षण में 4 एएनएम अनुपस्थित, कारण बताओ नोटिस जारी | Inspection 4 ANM absent, show cause notice issued | Patrika News
जैसलमेर

निरीक्षण में 4 एएनएम अनुपस्थित, कारण बताओ नोटिस जारी

भणियाणा के ब्लॉक मुख्य चिकित्साधिकारी ने मंगलवार को क्षेत्र के विभिन्न उपस्वास्थ्य केन्द्रों व फलसूंड के राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण किया।

जैसलमेरFeb 18, 2025 / 08:22 pm

Deepak Vyas

jsm
भणियाणा के ब्लॉक मुख्य चिकित्साधिकारी ने मंगलवार को क्षेत्र के विभिन्न उपस्वास्थ्य केन्द्रों व फलसूंड के राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण किया। इस दौरान अनुपस्थित मिली 4 एएनएम को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। ब्लॉक मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ.देवव्रत चौधरी ने बताया कि मंगलवार को सभी चिकित्सा संस्थानों पर शक्ति दिवस मनाया जाता है। उन्होंने मंगलवार को राजकीय उपस्वास्थ्य केन्द्र चांदनी मेघासर, झलोड़ा भाटियान, मदुरासर, खुमाणसर, भुर्जगढ़, नेतासर और राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र फलसूंड का निरीक्षण किया। इस दौरान झलोड़ा भाटियान, नेतासर, मदुरासर व चांदनी मेघासर उपस्वास्थ्य केन्द्र बंद मिले और एएनएम अनुपस्थित पाई गई। जिस पर चारों एएनएम को कारण बताओ नोटिस जारी किए गए।

स्वास्थ्य सूचकांकों को पूर्ण करने के निर्देश

बीसीएमओ डॉ.चौधरी ने अन्य स्वास्थ्य केन्द्रों और यहां चल रहे शक्ति दिवस शिविरों का निरीक्षण किया। उन्होंने चिकित्साकर्मियों व एएनएम को स्वास्थ्य सूचकांकों को पूर्ण करने के निर्देश दिए। साथ ही सरकार की ओर से संचालित योजनाओं का प्रचार प्रसार कर पात्र परिवारों को लाभ दिलाने के लिए निर्देशित किया। ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर जितेन्द्र बिस्सा ने आभा आइडी, ई-केवाइसी, टीबी मुक्त ग्राम पंचायत अभियान की जानकारी देते हुए इन कार्यों को पूर्ण करने की बात कही। बीसीएमओ ने टीबी मुक्त ग्राम पंचायत अभियान के तहत चिन्हित पंचायतों में आवश्यक गतिविधियों को लेकर दिशा निर्देश दिए।

Hindi News / Jaisalmer / निरीक्षण में 4 एएनएम अनुपस्थित, कारण बताओ नोटिस जारी

ट्रेंडिंग वीडियो