हेरिटेज विकास को बढ़ावा
पूनम स्टेडियम में भूमिगत पार्किंग और किला पार्किंग तक हेरिटेज वॉकवे के लिए 70 करोड़ का प्रावधान किया गया है। इससे पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और पार्किंग की समस्या से राहत मिलेगी। यहां हाथ लगी निराशा
- 132 केवी जीएसएस के 7 नए स्टेशन स्वीकृत होने थे, लेकिन मंजूरी शून्य रही। 33 केवी जीएसएस के 40 नए स्टेशनों की जरूरत थी, पर केवल 4 को स्वीकृति मिली।
- जिले को न कोई नया महाविद्यालय मिला, न कृषि महाविद्यालय। चलित महाविद्यालयों में भी कोई नया विषय नहीं जोड़ा गया।
-स्वास्थ्य सुविधाओं में सीएचसी को उप जिला चिकित्सालय और पीएचसी को सीएचसी में अपग्रेड करने की कोई स्वीकृति नहीं मिली। – जिला अस्पताल में बेड बढ़ाने की जरूरत भी पूरी नहीं हुई।