scriptबजट में जैसलमेर: कुछ जरूरत पूरी, कुछ रही अधूरी | Patrika News
जैसलमेर

बजट में जैसलमेर: कुछ जरूरत पूरी, कुछ रही अधूरी

राज्य बजट में जैसलमेर को सडक़ों, हेरिटेज विकास और यातायात सुधार की सौगात तो मिली, लेकिन शिक्षा, स्वास्थ्य और खेलों के क्षेत्र में मायूस होना पड़ा है।

जैसलमेरFeb 19, 2025 / 09:38 pm

Deepak Vyas

jsm
राज्य बजट में जैसलमेर को सडक़ों, हेरिटेज विकास और यातायात सुधार की सौगात तो मिली, लेकिन शिक्षा, स्वास्थ्य और खेलों के क्षेत्र में मायूस होना पड़ा है। बजट में जैसलमेर में अंबेडकर चौराहे से जीएसएस जोधपुर रोड और यूनियन चौराहे तक सडक़ नवीनीकरण के लिए 25 करोड़ और विधानसभा क्षेत्र में 15 करोड़ के नॉन पेचेबल सडक़ कार्य स्वीकृत हुए हैं। साथ ही, शहर में बढ़ते यातायात दबाव को कम करने के लिए रिंग रोड निर्माण की घोषणा भी हुई, जिससे भारी वाहनों की आवाजाही सुगम होगी।

हेरिटेज विकास को बढ़ावा

पूनम स्टेडियम में भूमिगत पार्किंग और किला पार्किंग तक हेरिटेज वॉकवे के लिए 70 करोड़ का प्रावधान किया गया है। इससे पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और पार्किंग की समस्या से राहत मिलेगी।

यहां हाथ लगी निराशा

  • 132 केवी जीएसएस के 7 नए स्टेशन स्वीकृत होने थे, लेकिन मंजूरी शून्य रही। 33 केवी जीएसएस के 40 नए स्टेशनों की जरूरत थी, पर केवल 4 को स्वीकृति मिली।
  • जिले को न कोई नया महाविद्यालय मिला, न कृषि महाविद्यालय। चलित महाविद्यालयों में भी कोई नया विषय नहीं जोड़ा गया।
    -स्वास्थ्य सुविधाओं में सीएचसी को उप जिला चिकित्सालय और पीएचसी को सीएचसी में अपग्रेड करने की कोई स्वीकृति नहीं मिली। – जिला अस्पताल में बेड बढ़ाने की जरूरत भी पूरी नहीं हुई।

Hindi News / Jaisalmer / बजट में जैसलमेर: कुछ जरूरत पूरी, कुछ रही अधूरी

ट्रेंडिंग वीडियो