नहरी क्षेत्र में गिरी आकाशीय बिजली, सोलर पेनल व पाइप जलकर हुए राख
मोहनगढ नहरी क्षेत्र में शनिवार देर करीब 2 बजे खेत में आकाशीय बिजली गिरने से वहां लगा सोलर सिस्टम और पाइप जलकर राख हो गए।
मोहनगढ नहरी क्षेत्र में शनिवार देर करीब 2 बजे खेत में आकाशीय बिजली गिरने से वहां लगा सोलर सिस्टम और पाइप जलकर राख हो गए। जानकारी के अनुसार मोहनगढ के नहरी क्षेत्र में 16 डीडी पर जुगतसिंह की ढाणी है। ढाणी में भूराराम भील के खेत में लगे सोलर पैनल पर शनिवार देर रात्रि आकाशीय बिजली गिर गई।हादसे में पूरा सोलर पैनल जल गया। इसके साथ ही 75 पाइप, 40 फव्वारे भी जलकर राख हो गए। यही िस्थति खींयाराम जाट के खेत में भी देखने को मिली। खींयाराम जाट के खेत में भी सोलर पैनल, पाइप, फव्वारें आदि जलकर राख हो गए। हादसे के बाद स्थानीय लोगों और किसानों में इस घटना को लेकर दहशत का माहौल है। ग्रामीणों व किसानों ने इसकी जानकारी पीटीएम पुलिस थाना में दी। सूचना मिलने पर पीटीएम पुलिस थाना की टीम ने भी घटना स्थल का मौका मुआयना किया। पुलिस की ओर से मामले की जांच की जा रही है।
Hindi News / Jaisalmer / नहरी क्षेत्र में गिरी आकाशीय बिजली, सोलर पेनल व पाइप जलकर हुए राख