पुलिस की कार्रवाई
घटना की गंभीरता को देखते हुए जिला पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पोकरण प्रवीण कुमार के निर्देशन व वृत्ताधिकारी पोकरण भवानीसिंह के सुपरविजन में थाना सांकड़ा प्रभारी राणसिंह के नेतृत्व में पुलिस टीमों का गठन किया गया। टीमों ने आरोपियों की सरगर्मी से तलाश कर आसूचना संकलन किया। पुलिस ने महेन्द्रसिंह व मगेन्द्रसिंह को दस्तयाब कर पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया। आरोपियों के कब्जे से वारदात में प्रयुक्त कैम्पर भी जब्त कर ली गई। दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया। प्रकरण में अन्य आरोपियों की तलाश और विस्तृत अनुसंधान जारी है।