scriptएक बार फिर सर्दी के नरम तेवरों की झलक, रात में भी सर्दी में कमी | Once again a glimpse of the milder winters, reduction in cold even at night | Patrika News
जैसलमेर

एक बार फिर सर्दी के नरम तेवरों की झलक, रात में भी सर्दी में कमी

स्वर्णनगरी के वातावरण में एक बार फिर सर्दी के नरम तेवरों की झलक साफ महसूस की जा रही है।

जैसलमेरJan 24, 2025 / 08:08 pm

Deepak Vyas

jsm news
स्वर्णनगरी के वातावरण में एक बार फिर सर्दी के नरम तेवरों की झलक साफ महसूस की जा रही है। शुक्रवार को दोपहर में तेज धूप तपी, इससे सर्द हवाओं की चुभन कम हो गई। शाम के समय भी हवाओं के थमे रहने से सर्दी ने ज्यादा नहीं सताया। मौसम विभाग के अनुसार दिन का अधिकतम तापमान 24.2 और न्यूनतम 9.4 डिग्री सै. रहा। एक दिन पहले गुरुवार को यह क्रमश: 23.6 और 8.6 डिग्री दर्ज हुआ था। इससे दिन व रात के तापमान में हल्की बढ़ोतरी हो गई है। दिन में आकाश साफ बना रहा। धूप की तल्खी के कारण लोगों को दोपहर में मोटे गरम कपड़े चुभने लगे और वे माघ मास की भांति आधी बांह के स्वेटर या जैकेट आदि पहने हुए दिखाई दिए।

Hindi News / Jaisalmer / एक बार फिर सर्दी के नरम तेवरों की झलक, रात में भी सर्दी में कमी

ट्रेंडिंग वीडियो