ग्रामीणों को अलर्ट रहने की सलाह
बता दें कि जिला प्रशासन की ओर से जैसलमेर में रात 9 बजे से तड़के 4 बजे तक ब्लैक आउट लागू किया गया है। इस दौरान लोगों ने अपने घर और आसपास की लाइटें बंद रखी। साथ ही खिड़कियों को परदे से ढके रखा। जिले के सीमा से सटे ग्रामीण क्षेत्रों के बाशिंदों को जरूरत पड़ने पर शिफ्ट किए जाने की रूपरेखा भी बनाई जा रही है। प्रशासन ने ग्रामीणों को अलर्ट रहने को कहा गया है।राजस्थान में बॉर्डर पर तनातनी के बीच रेलवे का बड़ा फैसला, आज कई ट्रेन रद्द
पुलिस महानिरीक्षक बोले- हमारी सीमाएं पूरी तरह सुरक्षित
सीमा पर तनाव के हालात के बीच पुलिस महानिरीक्षक विकास कुमार ने कहा कि जब भी ब्लैकआउट होता है तो उसकी पूरी तरह से पालना की जाए। साथ ही उन्होंने यह विश्वास दिलाया कि हम, हमारा देश और हमारी सीमाएं पूरी तरह से सुरक्षित हैं। हमारी सशस्त्र सेनाओं में इतनी ताकत है कि परिंदा भी पर नहीं मार सकता। किसी दुश्मन की हिम्मत नहीं हो सकती कि हमारी तरफ नापाक दृष्टि डाल सके। उन्होंने लोगों से कहा कि अफवाहों से दूर रहना हमारा दायित्व है।यह भी पढ़ें