पुलिस पर तलवार से हमला, दो जने गिरफ्तार- युवक-युवती गिरफ्तार
मारपीट और तोड़फोड़ के मामले में जांच के लिए सोमवार सुबह आरोपी के घर पहुंचे रामदेवरा पुलिस दल पर तलवार से हमला करने का घटनाक्रम सामने आया है।


मारपीट और तोड़फोड़ के मामले में जांच के लिए सोमवार सुबह आरोपी के घर पहुंचे रामदेवरा पुलिस दल पर तलवार से हमला करने का घटनाक्रम सामने आया है। इस हमले से पुलिस एएसआइ के हाथ पर चोट आई। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक युवक व एक युवती को गिरफ्तार कर लिया।जानकारी के अनुसार पुलिस आरोपी स्वरूपराम सेन के घर पहुंची। जहा पुलिस को देख कर स्वरूपराम के पुत्र प्रदीप और पुत्री दिव्या ने तलवार से पुलिस जाब्ते पर हमला बोल दिया। बताया जा रहा है कि हमले में रामदेवरा थाना अधिकारी शंकरलाल बाल-बाल बच गए। वहीं थाने के एएसआइ देवीदान के हाथ में चोट पहुंची। पुलिस दोनों को दस्तयाब कर थाने लाई। दोनों के विरुद्ध राजकार्य में बाधा पहुंचाने, आर्म एक्ट में मामला दर्ज किया गया। गौरतलब है कि पिछले दिनो मुख्य बाजार में हेयर सैलून की दुकान चलाने वाले दिलीप सैन की दुकान में प्रदीप सेन, दिव्या सेन सहित चार लोगो ने तोड़ फोड़ करके दिलीप सैन के साथ मारपीट की। दिलीप ने रामदेवरा थाने में चारो के खिलाफ मामला दर्ज कराया हुआ है। सोमवार को पुलिस उसी मामले में जांच के लिए जाब्ते के साथ स्वरूप सेन के घर पहुंची थी, जहां पुलिस पर दोनों ने हमला बोल दिया। जैसलमेर पुलिस प्रशासन ने कहा कि राजकार्य में बाधा उत्पन्न कर कार्य को बाधित करने वाले बदमाशों के खिलाफ पुलिस की ओर से जीरो टोलरेंस के तहत कठोर कार्रवाई की जाएगी।
Hindi News / Jaisalmer / पुलिस पर तलवार से हमला, दो जने गिरफ्तार- युवक-युवती गिरफ्तार