scriptकेन्द्रीय बस स्टैंड से हो रहा संचालन, गत दिनों हटाए गए थे अस्थायी बस स्टैंड | Patrika News
जैसलमेर

केन्द्रीय बस स्टैंड से हो रहा संचालन, गत दिनों हटाए गए थे अस्थायी बस स्टैंड

पोकरण कस्बे के मुख्य मार्गों से अस्थायी बस स्टैंड हटाने के बाद रोडवेज बसों को विश्नोई धर्मशाला के पास ठहराव की अनुमति दी गई है।

जैसलमेरApr 28, 2025 / 08:36 pm

Deepak Vyas

पोकरण कस्बे के मुख्य मार्गों से अस्थायी बस स्टैंड हटाने के बाद रोडवेज बसों को विश्नोई धर्मशाला के पास ठहराव की अनुमति दी गई है। यहां रोडवेज बसों को सवारियां उतारने व चढ़ाने की अनुमति है। गौरतलब है कि कस्बे में जैसलमेर रोड पर मुख्य मार्ग पर चार जगहों से अस्थायी बस स्टैंड का संचालन हो रहा था। यहां बसों के जमावड़े के साथ टैक्सी चालकों व हाथ ठेलों की भीड़ से आए दिन यातायात व्यवस्था बाधित हो रही थी, जिससे आमजन को परेशानी हो रही थी। गत माह पुलिस वृताधिकारी भवानीसिंह राठौड़ ने बस संचालकों की बैठक लेकर उन्हें अस्थायी बस स्टैंड हटाने व एक निर्धारित जगह से बसों का संचालन करने के लिए पाबंद किया। जिसके बाद निजी बसों की ओर से रावणा राजपूत समाज की भूमि से बसों का संचालन किया जा रहा है। जबकि रोडवेज बसें नगरपालिका के केन्द्रीय बस स्टैंड से संचालित हो रही थी।

अब यहां भी होगा ठहराव

रोडवेज जैसलमेर आगार के मुख्य प्रबंधक की मांग पर गत दिनों उपखंड अधिकारी की ओर से विश्नोई धर्मशाला के पास बसों को खड़ा करने की अनुमति दी गई थी, लेकिन पुलिस ने आपत्ति जताई थी। जिसके बाद अब पुलिस की ओर से रोडवेज बसोंं को सवारियां उतारने व चढ़ाने के दौरान यहां ठहराव की अनुमति दी गई है। धर्मशाला के पास खाली जगह को रोडवेज की ओर से किराए पर लिया गया है। यहां छाया के लिए एक पर्दा लगाकर बैठने के लिए पत्थर की बैंच बनाई गई है। पोकरण से संचालित होने वाली रोडवेज बसें यहां कुछ देर रुकेगी और सवारियों को चढ़ाया व उतारा जाएगा। यहां यात्रियों की सुविधा के लिए रोडवेज को अनुमति दी गई है। मुख्य रूप से केन्द्रीय बस स्टैंड में ही रोडवेज बसें रुकेगी।

Hindi News / Jaisalmer / केन्द्रीय बस स्टैंड से हो रहा संचालन, गत दिनों हटाए गए थे अस्थायी बस स्टैंड

ट्रेंडिंग वीडियो