scriptसावित्री घाट से उठा संकल्प: स्वच्छ गड़ीसर, नशा मुक्त जैसाण | Patrika News
जैसलमेर

सावित्री घाट से उठा संकल्प: स्वच्छ गड़ीसर, नशा मुक्त जैसाण

ऐतिहासिक गड़ीसर सरोवर के ऐतिहासिक सावित्री घाट पर सोमवार को बैशाख पूर्णिमा के अवसर पर गायत्री पूजन, वेद मंत्रों से हवन और गड़ीसर सरोवर की आरती के साथ स्वच्छता और नशा मुक्ति का संकल्प लिया गया।

जैसलमेरMay 13, 2025 / 09:15 pm

Deepak Vyas

ऐतिहासिक गड़ीसर सरोवर के ऐतिहासिक सावित्री घाट पर सोमवार को बैशाख पूर्णिमा के अवसर पर गायत्री पूजन, वेद मंत्रों से हवन और गड़ीसर सरोवर की आरती के साथ स्वच्छता और नशा मुक्ति का संकल्प लिया गया। आयोजन में च्स्वच्छ गड़ीसर, नशा मुक्त जैसाणज् का नारा गूंजा।.पुरोहित बगेची विकास समिति व नवयुवक मंडल की ओर से आयोजित इस हवन में राष्ट्र की खुशहाली, सैनिकों के मनोबल और पर्यावरण शुद्धि की कामना की गई। गायत्री मंत्र की 108 आहुतियों के साथ पंडित धर्मेंद्र ओझा और पंडित विकास आचार्य के संयोजन में मुख्य यजमान महेन्द्र कल्ला और शुभम पुरोहित ने वैदिक अनुष्ठान पूर्ण कराया।

गड़ीसर के संरक्षण का संकल्प

पार्थ जगाणी ने बताया कि गड़ीसर सरोवर के संरक्षण और स्वच्छता के लिए शुरू की गई मुहिम अब जन आंदोलन का रूप ले रही है। हर सप्ताह सावित्री घाट पर श्रमदान और धार्मिक आयोजन कर घाटों की शुद्धता का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि सरोवर क्षेत्र में नशा करने वालों की बढ़ती गतिविधियां चिंता का विषय हैं, जिन्हें रोकने के लिए जन जागरूकता जरूरी है।

धरोहर की रक्षा में जुटे युवा

मरू श्री धीरज पुरोहित ने कहा कि गड़ीसर जैसलमेर की ऐतिहासिक धरोहर है, जो कभी पूरे शहर की प्यास बुझाता था, लेकिन अब गंदगी और नशे की प्रवृत्तियों से इसका स्वरूप बिगड़ रहा है। युवाओं से अपील की गई कि वे इस धरोहर की रक्षा करें और नशे से दूर रहें।

शहीदों को श्रद्धांजलि, ऑपरेशन सिंदूर पर गर्व

आयोजन के दौरान पहलगांव हमले में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। वहीं, ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय सेना की सफलता पर रंगोली बनाकर हर्ष जताया गया। कार्यक्रम में गिरधर पुरोहित, पंकज पुरोहित, शुभम पुरोहित, विनोद जोशी, सूर्य प्रकाश गोपा, कालूराम पुरोहित, प्रेम गोपा, राकेश गोपा, गौरव कल्ला, कनक पुरोहित, रॉकी जस्साणी, गोपाल पुरोहित, निरंजन पुरोहित सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।

Hindi News / Jaisalmer / सावित्री घाट से उठा संकल्प: स्वच्छ गड़ीसर, नशा मुक्त जैसाण

ट्रेंडिंग वीडियो