कम होगा 403.39 करोड़ का वार्षिक वित्तीय भार
प्रदेश भर में 1 नवंबर 2024 से शुरू हुए इस अभियान में अब तक 22,31,899 लोगों ने स्वेच्छा से योजना का लाभ छोड़ दिया है। इससे राज्य सरकार पर 409.39 करोड़ रुपए का वार्षिक वित्तीय भार कम होगा। जैसलमेर जिले में अब तक 5918 व्यक्तियों ने योजना से नाम हटवाया है। जिले में अपात्र पाए गए 174 लोगों को नोटिस जारी किए गए हैं, जिनसे वसूली की कार्रवाई प्रस्तावित है। खाद्य विभाग की ओर से जिला रसद अधिकारी, प्रवर्तन अधिकारी और निरीक्षकों की टीम उचित मूल्य दुकानों का निरीक्षण कर रही है तथा अपात्र लाभार्थियों को नोटिस भी दिए जा रहे हैं। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री ने अब तक 14 जिलों में दौरे कर गिव-अप अभियान की समीक्षा की है। सभी जिलों में अधिकारियों को नए लक्ष्य दिए गए हैं, जिनकी साप्ताहिक निगरानी की जाएगी।अपात्र व्यक्ति 31 अगस्त 2025 तक खाद्य विभाग की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर योजना से स्वेच्छा से नाम हटवा सकते हैं। स्वेच्छा से नाम हटवाने पर वसूली नहीं की जाएगी।