25 गांव और 100 ढाणियां अंधेरे में
नाचना डिस्कॉम के कनिष्ठ अभियंता सुभाष चौधरी ने बताया कि रविवार रात तेज आंधी के साथ तूफान आने के बाद से हुए नुकसान के कारण क्षेत्र के 25 गांव और 100 ढाणियां अंधेरे में है। नाचना डिस्कॉम की टीम नए पोल खड़े करके विद्युत व्यवस्था सुचारु करने के प्रयास में जुटी हुई है।किसानों के खेतों में लगे सौर ऊर्जा प्लेट टूटे किसानों ने बताया कि रविवार रात तेज आंधी के साथ तूफान आने के कारण खेत में लगे सौर ऊर्जा प्लेट टूट गई। हवा इतनी तेज थी कि जमीन के भीतर लगा सौर ऊर्जा यंत्र निकलकर टूट गया, जिससे किसानों को आर्थिक नुकसान हुआ है।