scriptनाचना क्षेत्र में तूफान ने मचाई तबाही, जोधपुर डिस्कॉम के 105 पोल गिरे | Patrika News
जैसलमेर

नाचना क्षेत्र में तूफान ने मचाई तबाही, जोधपुर डिस्कॉम के 105 पोल गिरे

 नाचना क्षेत्र में रविवार रात आए तेज आंधी के साथ तूफान ने विद्युत तंत्र को काफी नुकसान पहुंचाया है।

जैसलमेरMay 05, 2025 / 09:01 pm

Deepak Vyas

 नाचना क्षेत्र में रविवार रात आए तेज आंधी के साथ तूफान ने विद्युत तंत्र को काफी नुकसान पहुंचाया है। नाचना क्षेत्र में 33 केवी के 5 पोल और 11 केवी के 100 पोल धाराशायी हो गए। जोधपुर डिस्कॉम को लाखों रुपए का नुकसान हुआ। रविवार देर रात तूफान आने से नाचना पंचायत समिति के 25 गांव और 100 ढाणिया 20 घंटे से अंधेरे में है। जानकारी के अनुसार नाचना पंचायत समिति में रविवार देर रात आए तेज आंधी के साथ तूफान ने जोधपुर डिस्कॉम के 33 केवी के 5 पोल और 11 केवी के 100 पोल टूट कर नीचे गिर गए। डिस्कॉम की अलग-अलग लाइनों के कुल 105 पोल गिर चुके हैं। सूचना मिलने पर विभागीय अधिकारी मौके पर पहुंचे और नुकसान का आंकलन किया। इसके साथ ही टूटे पोल कि जगह नए पोल खड़े करके बिजली आपूर्ति सुचारू करने की कवायद शुरू कर दी है।

संबंधित खबरें

25 गांव और 100 ढाणियां अंधेरे में

नाचना डिस्कॉम के कनिष्ठ अभियंता सुभाष चौधरी ने बताया कि रविवार रात तेज आंधी के साथ तूफान आने के बाद से हुए नुकसान के कारण क्षेत्र के 25 गांव और 100 ढाणियां अंधेरे में है। नाचना डिस्कॉम की टीम नए पोल खड़े करके विद्युत व्यवस्था सुचारु करने के प्रयास में जुटी हुई है।किसानों के खेतों में लगे सौर ऊर्जा प्लेट टूटे
किसानों ने बताया कि रविवार रात तेज आंधी के साथ तूफान आने के कारण खेत में लगे सौर ऊर्जा प्लेट टूट गई। हवा इतनी तेज थी कि जमीन के भीतर लगा सौर ऊर्जा यंत्र निकलकर टूट गया, जिससे किसानों को आर्थिक नुकसान हुआ है।

Hindi News / Jaisalmer / नाचना क्षेत्र में तूफान ने मचाई तबाही, जोधपुर डिस्कॉम के 105 पोल गिरे

ट्रेंडिंग वीडियो