scriptआग से जला झोंपा व सामान, रेत में फंसी दमकल नहीं पहुंची मौके तक | The hut and belongings burnt in the fire, | Patrika News
जैसलमेर

आग से जला झोंपा व सामान, रेत में फंसी दमकल नहीं पहुंची मौके तक

भणियाणा क्षेत्र के प्रहलादसर-चैनपुरा गांवों की सरहद पर स्थित एक झोंपे में गुरुवार को लगी आग से झोंपा व सामान जलकर नष्ट हो गया।

जैसलमेरJan 09, 2025 / 08:48 pm

Deepak Vyas

jsm news
भणियाणा क्षेत्र के प्रहलादसर-चैनपुरा गांवों की सरहद पर स्थित एक झोंपे में गुरुवार को लगी आग से झोंपा व सामान जलकर नष्ट हो गया। क्षेत्र के प्रहलादसर-चैनपुरा गांवों की सरहद पर नारायणराम का रहवासी झोंपा स्थित है। गुरुवार को दोपहर झोंपे में अचानक आग लग गई। तेज हवा के कारण झोंपा जलने लगा और कुछ ही देर में पूरे झोंपे व सामान को आग ने अपनी चपेट में ले लिया। आग की लपटें व धुंआ देखकर आस पड़ौस से ग्रामीण एकत्रित हुए और आग पर काबू करने का प्रयास करने लगे। भीषण आग के कारण झोंपा, उसमें रखी बाजरे, ग्वार की बोरियां, आभूषण व नकदी जलकर नष्ट हो गए। ग्रामीणों ने करीब दो घंटे की मशक्कत कर पानी व रेत डालकर आग पर काबू किया।

टैंकरों से पानी डालकर किया काबू

झोंपे में लगी आग की सूचना पर पोकरण नगरपालिका की दमकल मौके के लिए रवाना हुई। प्रहलादसर-चैनपुरा गांवों की सरहद में स्थित झोंपे तक पक्की सडक़ या सही रास्ता नहीं होने के कारण दमकल रेतीले रास्ते से जाने लगी, लेकिन रेतीले धोरों में दमकल फंस गई, जो झोंपे तक भी नहीं पहुंच सकी। ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत कर दमकल को रेत से निकाला और वापिस पोकरण के लिए रवाना किया। दमकल के नहीं पहुंचने पर ग्रामीणों ने पानी व रेत डालकर आग पर काबू किया।

Hindi News / Jaisalmer / आग से जला झोंपा व सामान, रेत में फंसी दमकल नहीं पहुंची मौके तक

ट्रेंडिंग वीडियो