केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की ओर से मंगलवार को कक्षा 10 व 12 के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए गए। इन परीक्षाओं में सीमावर्ती जैसलमेर जिले के करीब एक हजार छात्र-छात्राओं ने भागीदारी की और अधिकांश अच्छे अंकों से उत्तीर्ण हुए। जिले में बड़ी संख्या में विद्यार्थियों ने 90 से 95 प्रतिशत तक अंक हासिल कर अपना व परिवार का नाम रोशन किया। मंगलवार दिन में पहले सीबीएसई ने कक्षा 12 के तीनों संकायों कला, वाणिज्य व विज्ञान का परिणाम घोषित किया। उसके कुछ घंटों बाद 10वीं का परिणाम भी आ गया। विद्यार्थियों व उनके अभिभावकों में परिणाम जानने की तीव्र उत्कंठा देखी गई। जिससे रिजल्ट बताने वाली साइट्स भी काफी देर तक उलझी रही। सफलता हासिल करने वाले विद्यार्थियों के घरों में खुशी मनाई गई। लोगों ने सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर अपने से संबंधित छात्र-छात्राओं के फोटो व अंकतालिकाएं अपलोड कर उन्हें बधाइयां व शुभकामनाएं दी।
केवी एयरफोर्स में कक्षा 10 में पढऩे वाले जुड़वा भाई-बहन की जोड़ी ने पहला और दूसरा स्थान हासिल कर जोरदार उपलब्धि हासिल की। अर्जुनसिंह के पुत्र नितेशपाल सिंह ने 95.2 और उनकी पुत्री खुशबू कंवर ने 95 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। दोनों की इस उपलब्धि पर घर में परिवारजनों ने मुंह मीठा करवाकर खुशी मनाई।