scriptपवन ऊर्जा संयंत्रों से ऑयल व केबल चोरी का खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार | Patrika News
जैसलमेर

पवन ऊर्जा संयंत्रों से ऑयल व केबल चोरी का खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार

खुहड़ी थाना पुलिस ने पवन ऊर्जा संयंत्रों से तेल और तांबे की केबल चोरी की वारदात का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

जैसलमेरJul 14, 2025 / 09:25 pm

Deepak Vyas

खुहड़ी थाना पुलिस ने पवन ऊर्जा संयंत्रों से तेल और तांबे की केबल चोरी की वारदात का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। ऑपरेशन खुलासा के तहत की गई त्वरित कार्रवाई में चोरी की घटनाओं से जुड़ी अहम जानकारी सामने आई है। गत 10 जुलाई को पिथला निवासी नेपालसिंह ने खुहड़ी थाने में रिपोर्ट दी थी कि निजी कंपनी के सत्ता और सुल्तानपुरा सरहद में स्थापित विद्युत संयंत्रों की कनेक्टिविटी कटने पर जांच की गई। इस दौरान सिक्योरिटी टीम ने कुछ संदिग्धों को संयंत्र से तेल चोरी करते देखा, जो मौके से भाग निकले। आरोपियों में जेठाराम की पहचान हो गई। इससे पहले 6 जुलाई को भी एक संयंत्र से तांबे की केबल चोरी हुई थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी के निर्देश पर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कैलाशदान जुगतावत और वृताधिकारी रूपसिंह ईंदा की निगरानी में थानाधिकारी राजेश कुमार के नेतृत्व में टीम गठित की गई। टीम ने सरगर्मी से तलाश कर जेठाराम और रमेश को दस्तयाब किया। पूछताछ में दोनों ने चोरी की वारदातें कबूल की, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। गिरफ्तार आरोपी सोडा गांव, थाना खुहड़ी के रहने वाले हैं। मामले में विस्तृत जांच जारी है।

संबंधित खबरें

Hindi News / Jaisalmer / पवन ऊर्जा संयंत्रों से ऑयल व केबल चोरी का खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो