scriptतेज हवाओं का दौर थमने से मिली राहत, धूप भी खिली | Patrika News
जैसलमेर

तेज हवाओं का दौर थमने से मिली राहत, धूप भी खिली

स्वर्णनगरी जैसलमेर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में बीते कुछ दिनों से तेज गति की सर्द हवाओं और सूर्य की किरणों के बेअसर होने से ठिठुरन भरे अहसास के बीच शुक्रवार को आसमान से राहत की सौगात मिली।

जैसलमेरDec 27, 2024 / 08:32 pm

Deepak Vyas

स्वर्णनगरी जैसलमेर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में बीते कुछ दिनों से तेज गति की सर्द हवाओं और सूर्य की किरणों के बेअसर होने से ठिठुरन भरे अहसास के बीच शुक्रवार को आसमान से राहत की सौगात मिली। शुक्रवार को अलसुबह हालांकि कोहरे की स्थितियां थी लेकिन दिन चढऩे के साथ आकाश साफ हो गया और हवा की गति ज्यादा तेज नहीं होने व धूप के चमक बिखेरने से लोगों को काफी हद तक राहत मिली। हालांकि लोगों ने गरम ऊनी कपड़ों की संगत नहीं छोड़ी। चाट-नमकीन और चाय-कॉफी की दुकानों व थडिय़ों पर भारी भीड़ नजर आई। मौसम विभाग ने शुक्रवार को दिन का अधिकतम तापमान 22.0 और न्यूनतम 9.6 डिग्री सै. रिकॉर्ड किया जबकि गत गुरुवार को यह क्रमश: 22.4 और 8.5 डिग्री रहा था। इस तरह से अधिकतम व न्यूनतम दोनों तापमानों में बढ़ोतरी दर्ज की गई है।

Hindi News / Jaisalmer / तेज हवाओं का दौर थमने से मिली राहत, धूप भी खिली

ट्रेंडिंग वीडियो