scriptजैसलमेर में पाइपलाइन फटी, घरों में भरा 5 फीट तक पानी, गाड़ियां डूबी | Water Pipeline Leak in Ramdevra Jaisalmer | Patrika News
जैसलमेर

जैसलमेर में पाइपलाइन फटी, घरों में भरा 5 फीट तक पानी, गाड़ियां डूबी

रामदेवरा के नाचना चौराहे के पास नेशनल हाईवे-11 (बीकानेर-जैसलमेर हाईवे) की पुलिया की सर्विस रोड पर नहरी विभाग की पाइपलाइन दोपहर को टूट गई।

जैसलमेरFeb 17, 2025 / 07:00 pm

Kamlesh Sharma

Water Pipeline Leak in Ramdevra
जैसलमेर। रामदेवरा के नाचना चौराहे के पास नेशनल हाईवे-11 (बीकानेर-जैसलमेर) की पुलिया की सर्विस रोड पर नहरी विभाग की पाइपलाइन दोपहर को टूट गई। पाइपलाइन टूटने से नहरी पानी सड़क किनारे घरों में घुस गया। जिससे बस्ती में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। सूचना पाकर पोकरण उपखंड अधिकारी प्रभोत सिंह गिल,रामदेवरा सरपंच समंदर सिंह तंवर सहित पुलिस व प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे।
जानकारी के मुताबिक इंदिरा गांधी नहर परियोजना की पाइपलाइन पिछले करीब 6 माह से लीकेज हो रहा था। इसको लेकर प्रशासन को जानकारी दी थी, लेकिन जिम्मेदारों ने इस पर कोई ध्यान नहीं दिया। जिसके चलते सोमवार को अचानक मुख्य पाइपलाइन फट गई। पाइपलाइन से तेजी पानी निकलने लगा। जिसके बाद नई बस्ती के घरों में चला गया।

घरों में घुसा पानी, गाड़ियां डूबीं

बस्ती के करीब तीन दर्जन से अधिक मकानों में 5 फीट तक पानी भर गया। इससे लोगों का घरेलू सामान व अनाज सहित कई समान पानी में डूब गए। लोग तुरंत छतों पर चले गए। कई घरों के सामने खड़ी बाइक और कार भी पानी में डूब गईं। पानी से लोगों को काफी नुकसान हुआ है।
पानी के कटाव से विद्युत पोल से तिरछा हो गया। सूचना पर डिस्कॉम अधिकारियों ने नई बस्ती और अन्य जगहों की बिजली को बंद किया। प्रशासन, पुलिस व विद्युत कार्मिकों के द्वारा पानी निकासी को बंद करने राहत कार्य किया जा रहा है।
Pipeline Leak in Ramdevra

पानी को बंद करने जुटा प्रशासन

सूचना के बाद प्रशासन मौके पर पहुंच गया है और पानी को रोकने के लिए कोशिश में जुट गया। पानी को जेसीबी की सहायता से पानी को बंद करने के प्रयास किए जा रहे है। ये पाइपलाइन नाचना से शुरू होकर बालोतरा के सिवाना तक जाती है। पाइप की चौड़ाई करीब 5 फीट है। एसडीएम परबजोत सिंह गिल ने विभाग को पानी की सप्लाई बंद करने के निर्देश दिए है।

Hindi News / Jaisalmer / जैसलमेर में पाइपलाइन फटी, घरों में भरा 5 फीट तक पानी, गाड़ियां डूबी

ट्रेंडिंग वीडियो