scriptRajasthan: गुजरात बॉर्डर पर राजस्थान पुलिस का कांस्टेबल ही करवा रहा था अवैध शराब तस्करी, SP ने लिया बड़ा एक्शन | Constable suspended for allowing a truck full of illegal liquor to enter Gujarat border | Patrika News
जालोर

Rajasthan: गुजरात बॉर्डर पर राजस्थान पुलिस का कांस्टेबल ही करवा रहा था अवैध शराब तस्करी, SP ने लिया बड़ा एक्शन

Rajasthan Police: राजस्थान-गुजरात सीमा पर अवैध शराब तस्करी का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां राजस्थान पुलिस का कांस्टेबल ही अवैध शराब तस्करी करवा रहा था।

जालोरMay 16, 2025 / 07:36 am

Anil Prajapat

Illicit-liquor-smuggling
जालोर/सांचौर। जालोर जिले के गुजरात से सटते सांचौर क्षेत्र से शराब तस्करी के मामले में पुलिस कांस्टेबल की भूमिका पर एसपी ज्ञानचंद्र यादव ने कार्रवाई करते हुए उसे निलंबित कर दिया। सांचौर थाने में तैनात कांस्टेबल सुरेश कुमार की ओर से अवैध शराब से भरे ट्रक को राजस्थान सीमा से गुजरात सीमा में प्रवेश करवाने में लिप्त पाए जाने पर यह कार्रवाई की गई।
पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया कि 29 अप्रेल 2025 को रात 10.34 बजे जोधपुर पासिंग नंबर के शराब से भरे ट्रक में पलादर टोल नाके से यह कांस्टेबल ट्रक में बैठकर राजस्थान सीमा से रवाना हुआ और गुजरात सीमा में प्रवेश करवाया।

नाकाबंदी के दौरान खुली पोल

इस ट्रक को गुजरात सीमा में प्रवेश होने पर पुलिस थाना आगथला (बनासकांठा) में गुजरात पुलिस ने 30 अप्रेल को अल सवेरे 3.15 बजे नाकाबांदी के दौरान पकड़ा। इस ट्रक में 1234 कार्टन अंग्रेजी शराब व 25 हजार 632 बीयर बोतल व टीन बरामद किए गए। मौके से पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया।
यह भी पढ़ें

SI भर्ती परीक्षा का एक और बड़ा फर्जीवाड़ा आया सामने, देवरानी बनी डमी उम्मीदवार तो देवर ने लगाई फर्जी डिग्री

ट्रक में बैठा था कांस्टेबल

कांस्टेबल सुरेश राजस्थान से गुजरात राज्य में सुगम तरीके से प्रवेश करवाने के लिए ट्रक में बैठा था। कांस्टेबल को ट्रक को शराब से भरी होने की पूरी जानकारी थी। उसके इस कृत्य को देखते हुए एसपी ने 15 मई को उसे निलंबित करते हुए मुख्यालय पुलिस लाइन जालोर किया।

Hindi News / Jalore / Rajasthan: गुजरात बॉर्डर पर राजस्थान पुलिस का कांस्टेबल ही करवा रहा था अवैध शराब तस्करी, SP ने लिया बड़ा एक्शन

ट्रेंडिंग वीडियो