scriptचमत्कार! नगर परिषद की JCB ने 6 पिल्लों को जिंदा दफना दिया, 22 घंटे बाद निकले जिंदा; गड्ढे के पास बैठी रही मां | Miracle! The JCB of the Municipal Council buried 6 puppies alive, they came out alive after 22 hours, the mother kept sitting near the pit | Patrika News
जालोर

चमत्कार! नगर परिषद की JCB ने 6 पिल्लों को जिंदा दफना दिया, 22 घंटे बाद निकले जिंदा; गड्ढे के पास बैठी रही मां

सांचौर शहर में एक श्वान के छह बच्चों को नगर परिषद् के कार्मिकों ने जिंदा गड्ढे में दफना दिया। फिर हुआ चमत्कार …

जालोरFeb 25, 2025 / 09:58 pm

Lokendra Sainger

sachore news

sachore news

राजस्थान के सांचौर शहर के हवाई पट्टी मैदान परिसर से एक मार्मिक तस्वीर सामने आई है। जहां एक श्वान के छह बच्चों को नगर परिषद् के कार्मिकों ने सोमवार शाम को जिंदा गड्ढे में दफना दिया। चश्मदीदों का कहना है कि बच्चों की मां शाम से गड्ढे पास बैठी रही।

संबंधित खबरें

वहीं, घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद नगर परिषद् की जेसीबी को मौके पर आकर गड्ढे को वापस खोदा। करीब 20 घंटे की गड्ढे की खुदाई के बाद चमत्कार हो गया, सभी छह बच्चे जिंदा निकले। जिसके बाद मादा श्वान ने अपने बच्चों को दूध पिलाया।

लोगों ने की कार्रवाई की मांग

गौरतलब है कि सोमवार शाम को नगर परिषद् कार्मिकों ने मृत पशुओं निस्तारण करते वक्त श्वान के 6 बच्चों को जिंदा दफना दिया। पर्यावरण संगठनों से जुड़े लोगों ने घटना का विरोध करते हुए कार्रवाई की मांग की। घटना का वीडियो वायरल होने से प्रशासन भी हरकत में आ गया। इस दौरान प्रशिक्षण आईपीएस काम्बले शरण गोपीनाथ, उपखंड अधिकारी प्रमोद कुमार चौधरी, तहसीलदार सहित प्रशासनिक अधिकारी घटनास्थल पर पंहुचे।
जिस पर नगर परिषद् की जेसीबी को मौके पर बुलाया गया एवं श्वान के पिल्लों को जिंदा दफनाने वाली जगह की खुदाई शुरू की। करीब 15 मिनट की खुदाई करने के बाद श्वान के छह बच्चे जिंदा मिल गए।

Hindi News / Jalore / चमत्कार! नगर परिषद की JCB ने 6 पिल्लों को जिंदा दफना दिया, 22 घंटे बाद निकले जिंदा; गड्ढे के पास बैठी रही मां

ट्रेंडिंग वीडियो