पुलिस के मुताबिक, ग्राम भैंसदा निवासी अनीता सूर्यवंशी पति गिरधर सूर्यवंशी के द्वारा कुछ दिन पूर्व अपने हिस्से की जमीन की बिक्री की थी। उक्त जमीन पर उसके परिवारिक भाई हिरेन्द्र सूर्यवंशी की भी नजर थी लेकिन जमीन दूसरे को बेच देने से वह क्षुब्ध हो गया था और रंजिश रखे हुए था। इसी बात को लेकर मंगलवार की देर रात आरोपी हिरेन्द्र उनके घर पहुंचा और जोर-जोर से दरवाजा पीटने लगा। जैसे ही गिरधर ने दरवाजा खोला, हिरेन्द्र घर में घुस आया और अपने हाथ में रखे टंगिया से महिला पर जानलेवा हमला कर दिया।
पति ने बीच-बचाव किया गया लेकिन वह आरोपी को रोक नहीं पाया। टंगिया के वार से महिला जमीन पर गिर गई और लहूलुहान हो गई। इसके बाद आरोपी वहां से भाग निकला। घायल पत्नी को लेकर पति अस्पताल पहुंचा जहां गंभीर हालात को देखते हुए उसे सिम्स रेफर कर दिया गया। जहां महिला का इलाज जारी है। इधर घटना की जानकारी मिलते ही गांव में ही सनसनी फैल गई। पुलिस को सूचना मिलते ही गांव पहुंची और आरोपी हिरेन्द्र को गिरफ्तार कर लिया गया। बहरहाल मामले में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज विवेचना की जा रही है।
खतरे का हो गया था पूर्वाभास, मोबाइल से बनाया वीडियो
जमीन बिक्री को लेकर हिरेन्द्र काफी भड़का हुआ था। इससे पति-पत्नी को पहले से आशंका की थी कि कुछ भी कर सकता था। मंगलवार की रात जब हिरेन्द्र घर पहुंचा तो जोर-जोर से दरवाजा पीट रहा था। ऐसे में पति के द्वारा मोबाइल फोन का वीडियो रिकार्डिंग शुरू कर मोबाइल को कोने में रख दिया गया था। इससे आरोपी के घर में घुसने से लेकर टंगिया से वार करना सब कुछ रिकार्ड हो गया है। पुलिस को जांच में उक्त वीडियो से काफी मदद मिल रही है।