scriptजमीन विवाद पर युवक ने उठाया खौफनाक कदम, घर घुसकर महिला के सिर पर मारी कुल्हाड़ी, कमरे में फैला खून ही खून | A woman was attacked with a tangia over a land dispute | Patrika News
जांजगीर चंपा

जमीन विवाद पर युवक ने उठाया खौफनाक कदम, घर घुसकर महिला के सिर पर मारी कुल्हाड़ी, कमरे में फैला खून ही खून

Crime News: जमीन विवाद को लेकर एक व्यक्ति ने घर में घुसकर महिला पर टंगिया से जानलेवा हमला कर दिया। बीच-बचाव करने आने पति से भी मारपीट की कोशिश की।

जांजगीर चंपाJul 18, 2025 / 02:18 pm

Khyati Parihar

घर घुसकर महिला के सिर पर मारी कुल्हाड़ी (फोटो सोर्स- patrika)

घर घुसकर महिला के सिर पर मारी कुल्हाड़ी (फोटो सोर्स- patrika)

Crime News: जमीन विवाद को लेकर एक व्यक्ति ने घर में घुसकर महिला पर टंगिया से जानलेवा हमला कर दिया। बीच-बचाव करने आने पति से भी मारपीट की कोशिश की। हमले से महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। घटना नवागढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम भैंसदा की है।
पुलिस के मुताबिक, ग्राम भैंसदा निवासी अनीता सूर्यवंशी पति गिरधर सूर्यवंशी के द्वारा कुछ दिन पूर्व अपने हिस्से की जमीन की बिक्री की थी। उक्त जमीन पर उसके परिवारिक भाई हिरेन्द्र सूर्यवंशी की भी नजर थी लेकिन जमीन दूसरे को बेच देने से वह क्षुब्ध हो गया था और रंजिश रखे हुए था। इसी बात को लेकर मंगलवार की देर रात आरोपी हिरेन्द्र उनके घर पहुंचा और जोर-जोर से दरवाजा पीटने लगा। जैसे ही गिरधर ने दरवाजा खोला, हिरेन्द्र घर में घुस आया और अपने हाथ में रखे टंगिया से महिला पर जानलेवा हमला कर दिया।
पति ने बीच-बचाव किया गया लेकिन वह आरोपी को रोक नहीं पाया। टंगिया के वार से महिला जमीन पर गिर गई और लहूलुहान हो गई। इसके बाद आरोपी वहां से भाग निकला। घायल पत्नी को लेकर पति अस्पताल पहुंचा जहां गंभीर हालात को देखते हुए उसे सिम्स रेफर कर दिया गया। जहां महिला का इलाज जारी है। इधर घटना की जानकारी मिलते ही गांव में ही सनसनी फैल गई। पुलिस को सूचना मिलते ही गांव पहुंची और आरोपी हिरेन्द्र को गिरफ्तार कर लिया गया। बहरहाल मामले में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज विवेचना की जा रही है।

खतरे का हो गया था पूर्वाभास, मोबाइल से बनाया वीडियो

जमीन बिक्री को लेकर हिरेन्द्र काफी भड़का हुआ था। इससे पति-पत्नी को पहले से आशंका की थी कि कुछ भी कर सकता था। मंगलवार की रात जब हिरेन्द्र घर पहुंचा तो जोर-जोर से दरवाजा पीट रहा था। ऐसे में पति के द्वारा मोबाइल फोन का वीडियो रिकार्डिंग शुरू कर मोबाइल को कोने में रख दिया गया था। इससे आरोपी के घर में घुसने से लेकर टंगिया से वार करना सब कुछ रिकार्ड हो गया है। पुलिस को जांच में उक्त वीडियो से काफी मदद मिल रही है।

Hindi News / Janjgir Champa / जमीन विवाद पर युवक ने उठाया खौफनाक कदम, घर घुसकर महिला के सिर पर मारी कुल्हाड़ी, कमरे में फैला खून ही खून

ट्रेंडिंग वीडियो