scriptCG News: नहर में डूबने से युवक की हुई मौत, शादी समारोह में गया था वीडियो शूटिंग करने | A young man died after drowning in a canal, he had gone | Patrika News
जांजगीर चंपा

CG News: नहर में डूबने से युवक की हुई मौत, शादी समारोह में गया था वीडियो शूटिंग करने

CG News: दोस्त के साथ नहाने के लिए गांव के ही नहर फाल में गया था जहां नहाने वक्त उसका पैर फिसल गया और गिरते वक्त सिर पर चोट लग गई जिससे वह बेहोश हो गया।

जांजगीर चंपाApr 16, 2025 / 05:26 pm

Love Sonkar

CG News: नहर में डूबने से युवक की हुई मौत, शादी समारोह में गया था वीडियो शूटिंग करने
CG News: वैवाहिक कार्यक्रम की वीडियो शूटिंग करने के लिए पहुुंचे युवक की नहर में डूबने से मौत हो गई। युवक अपने दोस्त के साथ नहाने के लिए नहर गया हुआ था, इसी दौरान यह हादसा हो गया। मुलमुला पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है। पुलिस के मुताबिक, मुलमुला थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पकरिया झूलन में सिंगसर्वा परिवार में शादी समारोह का आयोजन चल रहा है। इसमें वीडियो शूटिंग का काम करने के लिए बिलासपुर के चिंगराजपारा सूर्या चौक निवासी चतुरानंद पिता रामगुलाब महतो अपने दो अन्य दोस्तों के साथ पकरिया झुलन आया हुआ था।
यह भी पढ़ें: CG News: नहर में मिली दो बच्चे सहित तीन ग्रामीणों की लाश, एक की तलाश जारी

मंगलवार की सुबह चतुरानंद अपने दोस्त के साथ नहाने के लिए गांव के ही नहर फाल में गया था जहां नहाने वक्त उसका पैर फिसल गया और गिरते वक्त सिर पर चोट लग गई जिससे वह बेहोश हो गया। जिसको देख उसके दोस्त भी बचाने नहर में छलांग लगा दी लेकिन फाल के पास घुमाव काफी अधिक होने से चतुरानंद का बचा नहीं पाया।
गांव में जब इसकी जानकारी हुई तो स्थानीय गोताखोरों की मदद से पुलिस ने तलाश शुरू कराई। नहर का पानी बंद कराया गया। तब वहां से करीब दो किमी दूर शव बरामद हुआ। सूचना मिलने पर परिजन भी गांव पहुंचे गए। पुलिस ने पंचनामा कराने के बाद पोस्टमार्टम कराया और शव परिजनों को सौंप दिया। मामले में पुलिस मर्ग कायम कर विवेचना कर रही है।

Hindi News / Janjgir Champa / CG News: नहर में डूबने से युवक की हुई मौत, शादी समारोह में गया था वीडियो शूटिंग करने

ट्रेंडिंग वीडियो