scriptCG Fire: इलेक्ट्रिक बाइक शोरूम में लगी आग, 3 बाइक जलकर खाक | CG Fire: Fire broke out in electric bike showroom in Champa | Patrika News
जांजगीर चंपा

CG Fire: इलेक्ट्रिक बाइक शोरूम में लगी आग, 3 बाइक जलकर खाक

CG Fire: घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और आग पर काबू पाने के प्रयास किए गए। हादसे के बाद स्थानीय लोगों की भी मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई थी।

जांजगीर चंपाApr 18, 2025 / 01:10 pm

Laxmi Vishwakarma

CG Fire: इलेक्ट्रिक बाइक शोरूम में लगी आग, 3 बाइक जलकर खाक
CG Fire: चांपा के गेमन पुल के पास स्थित युवान एवी वर्ल्ड नामक इलेक्ट्रिक स्कूटी एवं मोटर सायकिल के शोरूम में गुरुवार की दोपहर में शार्टसर्किट के कारण आग लग गई। मौके पर अफरा-तफरी का आलम रहा। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार आग शोरूम में शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी, जिससे भारी नुकसान हुआ है।

CG Fire: आग पर काबू पाने के प्रयास

इस हादसे में रेड मोटर कंपनी की तीन इलेक्ट्रिक बाइक पूरी तरह जलकर खाक हो गईं। इसके अलावा शोरूम में लगा एयर कंडीशनर एसी, सीलिंग और कार्यालय में रखे अन्य सामान भी आग की चपेट में आकर नष्ट हो गए हैं। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और आग पर काबू पाने के प्रयास किया गया।
यह भी पढ़ें

क्यों लग रही इलेक्ट्रिक कार और बाइक में आग, पता लगाएगा IIT भिलाई

पुलिस कर रही मामले की जांच

CG Fire: मौके पर दकमल भी बुलाए गए। जिससे आग पर काबू पाया जा सका। हादसे के बाद स्थानीय लोगों की भी मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई थी। गनीमत यह रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है। केवल संपत्ति को नुकसान पहुंचा है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और आग पर काबू पाने के प्रयास किए गए। हादसे के बाद स्थानीय लोगों की भी मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई थी। गनीमत यह रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है। केवल संपत्ति को नुकसान पहुंचा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Hindi News / Janjgir Champa / CG Fire: इलेक्ट्रिक बाइक शोरूम में लगी आग, 3 बाइक जलकर खाक

ट्रेंडिंग वीडियो