scriptCG Weather Update: फिर से गर्मी ने दिखाए अपने तेवर, चूभती धूप से लोग परेशान.. | CG Weather Update: Heat once ferocity, troubled | Patrika News
जांजगीर चंपा

CG Weather Update: फिर से गर्मी ने दिखाए अपने तेवर, चूभती धूप से लोग परेशान..

CG Weather Update: जांजगीर जिले में मौसम में उतार-चढ़ाव जारी है। मौसम साफ होने के साथ ही धूप तेज हो गई है। चूभती धूप में बाहर निकलना लोगों के लिए मुश्किल हो गया है।

जांजगीर चंपाApr 08, 2025 / 02:14 pm

Shradha Jaiswal

CG Weather Update: फिर से गर्मी ने दिखाए अपने तेवर, चूभती धूप से लोग परेशान..
CG Weather Update: छत्तीसगढ़ के जांजगीर जिले में मौसम में उतार-चढ़ाव जारी है। मौसम साफ होने के साथ ही धूप तेज हो गई है। चूभती धूप में बाहर निकलना लोगों के लिए मुश्किल हो गया है। विभाग गुरुवार से एक बार फिर मौसम में बदलाव के साथ वातावरण में नरमी आने का अनुमान लगाया है। रविवार को सुबह आठ बजे से तेज धूप निकली। दिन चढ़ने के साथ ही तेज धूप की वजह से तापमान में इजाफा दर्ज किया गया।
यह भी पढ़ें

CG Weather Update: कुछ ही देर में रायपुर सहित इन जिलों में होगी बारिश, गिरेंगे ओले, IMD ने दी चेतावनी

CG Weather Update: गर्मी का टॉर्चर

सुबह 11 बजे के बाद तेज धूप लोगों को चुभने लगी। दोपहर 12 बजे के बाद शहर के कई मुख्य मार्गों पर चहल-पहल कम हो गई। तेज धूप से बचने के लिए लोग घरों में दुबके रहे। जरूरी कार्य से बाहर निकलने पर लोग चिलचिलाती धूप से बचने के लिए लोग सिर चेहरा और कान को गमझा से ढंके रहे। काम पूरा होने के बाद पुरंत छांव की तलाश करते रहे।
मौसम विभाग ने तेज धूप की वजह से तापमान में इजाफा के साथ अधिकतम पारा 39 डिग्री सेल्सियस से अधिक दर्ज की है। जबकि न्यनूतम तापमान 23 डिग्री दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने दो से तीनों तक इसी तरह का मौसम रहने का अनुमान लगाया है। गुरुवार से मौसम में एक बार फिर बदलाव के साथ आसमान में हल्की बदली छाने की संभावना जताई है।

Hindi News / Janjgir Champa / CG Weather Update: फिर से गर्मी ने दिखाए अपने तेवर, चूभती धूप से लोग परेशान..

ट्रेंडिंग वीडियो