CG Weather Update: गर्मी का टॉर्चर
सुबह 11 बजे के बाद तेज धूप लोगों को चुभने लगी। दोपहर 12 बजे के बाद शहर के कई मुख्य मार्गों पर चहल-पहल कम हो गई। तेज धूप से बचने के लिए लोग घरों में दुबके रहे। जरूरी कार्य से बाहर निकलने पर लोग
चिलचिलाती धूप से बचने के लिए लोग सिर चेहरा और कान को गमझा से ढंके रहे। काम पूरा होने के बाद पुरंत छांव की तलाश करते रहे।
मौसम विभाग ने तेज धूप की वजह से तापमान में इजाफा के साथ अधिकतम पारा 39 डिग्री सेल्सियस से अधिक दर्ज की है। जबकि न्यनूतम तापमान 23 डिग्री दर्ज किया गया।
मौसम विभाग ने दो से तीनों तक इसी तरह का मौसम रहने का अनुमान लगाया है। गुरुवार से मौसम में एक बार फिर बदलाव के साथ आसमान में हल्की बदली छाने की संभावना जताई है।