Mahtari Vandan Yojana: फर्जीवाड़ा…
वह अविवाहित है। जो अपने आप को परित्यक्ता बताकर सरकार की महत्वाकांक्षी योजना का लाभ ले रही है। ग्रामीणों ने मामले की शिकायत कलेक्टर को 20 मार्च को की है।
ग्राम पंचायत की सरपंच मोनिका सिंह ने अपनी शिकायत में कहा है कि गांव की मीना सिंह पिता प्यारेलाल सिंह जो कि ग्राम पंचायत जगमहंत के आंगरबाड़ी केंद्र क्रमांक एक में कार्यकर्ता के रूप में कार्यरत है, जो कि अविवाहित है।
उसका महतारी वंदन योजना का आईडी क्रमांक एमवीवाय 003967602 है। जो कि अविवाहित होने के बाद भी अपने आप को परित्यकता होने का गलत लाभ लेकर
योजना के तहत हर माह एक एक हजार रुपए का लाभ ले रही है। ग्राम पंचायत जगमहंत की सरपंच मोनिका सिंह सहित ग्रामीणों ने मामले की जांच कर दोषियों के विरूद्ध कार्रवाई की मांग की है। अपनी शिकायत में ग्रामीणों ने कलेक्टर के अलावा एसडीएम जांजगीर, जनपद सीईओ नवागढ़ एवं परियोजना अधिकारी नवागढ़ में शिकायत दर्ज कराई है।
पति के रूप में पवन सिंह का नाम दर्ज
ग्रामीणों ने अपनी शिकायत में यह कहा है कि महिला ने अपने पति के रूप में पवन सिंह का नाम दर्ज कराई है। जबकि पवन सिंह के नाम से उसका पति से उसका कोई संबंध नहीं है। पवन सिंह का परिवार कहीं अन्यत्र
सरकारी सेवा में पदस्थ है।