scriptCG News: 50 हजार में घर बैठे मिल रही डिग्री.. सैकड़ों बेरोजगार कर रहे नौकरी, मामले में कलेक्टर ने कही ये बात | Two more hi-tech libraries will be built in Raipur | Patrika News
जांजगीर चंपा

CG News: 50 हजार में घर बैठे मिल रही डिग्री.. सैकड़ों बेरोजगार कर रहे नौकरी, मामले में कलेक्टर ने कही ये बात

CG News: फर्जी डिग्री बेचने वाले दलाल बेखौफ होकर बेरोजगारों को ठग रहे हैं ।बता दें कि विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) द्वारा देश में संचालित फर्जी विश्वविद्यालयों की सूची जारी की जाती है।

जांजगीर चंपाApr 14, 2025 / 01:32 pm

Love Sonkar

CG News: न काॅलेज जाने का झंझट और न परीक्षा देने का टेंशन, 50 हजार से एक लाख में घर बैठे बिक रही डिग्री
CG News: जांजगीर चांपा जिले में भारतीय शिक्षा परिषद लखनऊ की बीएड,डीएड, बीजे, एमजे की डिग्री गांव के गली कूचों में खुलेआम बिक रही है। इतना ही नहीं इन्हीं फर्जी डिग्रियों पर एक-दो नहीं सैकड़ों बेरोजगार युवक अब शान से नौकरी कर रहे हैं। विडंबना यह है कि इन डिग्रियों की जांच भी नहीं हो रही। इसके चलते फर्जी डिग्री बेचने वाले दलाल बेखौफ होकर बेरोजगारों को ठग रहे हैं ।बता दें कि विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) द्वारा देश में संचालित फर्जी विश्वविद्यालयों की सूची जारी की जाती है।
यह भी पढ़ें: Bilaspur News: 18 साल पहले हुई जांच में दार्जिलिंग-लंदन की डिग्री निकली फर्जी, अपोलो प्रबंधन और IMA ने दबाया था केस

साल 2024 में भी भारत में स्वघोषित कई विश्वविद्यालयों को निर्धारित मापदंडों का उल्लंघन करते पाए जाने पर किसी भी प्रकार की डिग्री अथवा डिप्लोमा जारी करने के अधिकार से वंचित कर दिया गया है। यूजीसी अधिनियम 1956 के अनुसार विश्वविद्यालय केवल तभी डिग्री प्रदान कर सकते हैं। यूजीसी की वेबसाइट में भारतीय शिक्षा परिषद लखनऊ फर्जी विश्वविद्यालय की सूची में शामिल है।
CG News: न काॅलेज जाने का झंझट और न परीक्षा देने का टेंशन, 50 हजार से एक लाख में घर बैठे बिक रही डिग्री
फिर भी इससे जारी प्रमाण पत्र और डिग्री के आधार पर प्रदेश में 2000 से भी अधिक शिक्षा कर्मी अन्य बेरोजगार युवकों का हक मार कर नौकरी कर रहे हैं। फर्जी डिग्री के आधार पर नियुक्त एक शिक्षा कर्मी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि पूरे प्रदेश में विशेष कर कोरबा, बिलासपुर, जांजगीर चांपा तथा सक्ती जिले में कार्यरत हजारों शिक्षाकर्मी भारतीय शिक्षा परिषद द्वारा जारी फर्जी प्रमाण पत्र के आधार पर नौकरी कर रहे हैं।

फर्जीवाड़े का मास्टरमाइंड जांजगीर में

बताया जाता है कि प्रत्येक डिग्री या प्रमाण पत्र के लिए एक से दो लाख रुपए लिए जाते हैं। इस फर्जीवाड़े का मास्टरमाइंड जांजगीर चांपा जिले का एक शख्स है, जो कई वर्षों से फर्जी प्रमाण पत्र की डिग्रियां बेच रहा है। इस खेल में उसने बिलासपुर, जांजगीर, कोरबा तथा रायपुर में आलीशान मकान के अलावा कई फार्म हाउस खरीदकर अकूत संपत्ति कमाई है।

दस्तावेजों के सत्यापन पर उठ रहे सवाल

बता दें कि नौकरी से पहले फाइनल चयन सूची में नाम आने पर अभ्यर्थी के दस्तावेजों की बारीकी से जांच होती है। सत्यापन के दौरान देखा जाता है कि जिस विवि या संस्थान से उन्होंने डिग्री ली है वह नियमानुसार है या नहीं। साल 2007 से 2023 तक चयनित शिक्षा कर्मियों के प्रमाण पत्रों की गंभीरता से जांच की जाए तो फर्जी प्रमाण पत्र वाले नौकरी करने वालों के अलावा इनसे जुड़े बड़े गिरोह का पर्दाफाश होना तय है।

पत्रिका संवाददाता से एजेंट की बातचीत

संवाददाता: मुझे एमजे की डिग्री चाहिए।
एजेंट: अपने पुरानी डिग्रियां मुझे भेजो, काम हो जाएगा।
संवाददाता: कौन कौन सी मार्कशीट भेजना है?
एजेंट: ग्रेजुएशन की डिग्री।
संवाददाता: कितने पैसे लगेंगे?
एजेंट: लगभग 80 हजार रुपए
संवाददाता: कब तक मिलेगी डिग्री?
एजेंट: एक से दो माह लगेंगे।
संवाददाता: परीक्षा तो नहीं देना पड़ेगा।
एजेंट: नहीं, आपके घर बैठे डिग्री आएगी।

Hindi News / Janjgir Champa / CG News: 50 हजार में घर बैठे मिल रही डिग्री.. सैकड़ों बेरोजगार कर रहे नौकरी, मामले में कलेक्टर ने कही ये बात

ट्रेंडिंग वीडियो