CG Fraud News: 16 हजार 200 रुपए निकाले फोन पे से
घर जाने के बाद प्रार्थी अपना
मोबाईल को चेक किया तो मोबाईल जेब में नहीं था। मोबाईल को खोजबीन किया तो नहीं मिला। मोबाईल नबर को अगले दिन पुन: चालू करवाया तो पता चला कि उक्त नबर से फोन-पे के माध्यम से 16700 रुपए निकला है। उक्त रकम निकाले गए स्थान ग्राहक सेवा केन्द्र में जाकर पता किया तो पता चला कि उसका साथी संजीव उर्फ संजू भास्कर उक्त मोबाईल से फोन पे के माध्यम से पैसा निकासी किया है।
प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध कायम कर विवेचना मे लिया गया। पामगढ़ पुलिस द्वारा मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए ग्राहक सेवा केन्द्र शिवरीनारायण गया। जहां से पैसे की निकासी किया गया था। संचालक से पूछताछ किया जो आरोपी संजीव उर्फ संजू भास्कर को उक्त रकम निकालना बताया।
नदी में फेंक दिया मोबाइल
पुलिस ने जब आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो आरोपी ने अपना जुर्म स्वीकार लिया। उसने चोरी किए मोबाईल को नदी में फेकना व नगदी रकम को खाने पीने मे खत्म करना बताया। बचे नकदी रकम 1000 रुपए को बरामद किया गया। आरोपी के विरूद्ध
पुलिस ने धारा 303-2, 318, 238 बीएनएस के तहत कार्रवाई कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। उक्त कार्रवाई में पामगढ़ थाना प्रभारी मनोहर सिन्हा एवं उनकी टीम का योगदान रहा।