scriptCG News: दो साल से भिलाई में रह रही थी बांग्लादेशी युवती, ईमो ऐप से करती थी इंटनेशनल कॉलिंग | Bangladeshi girl was living in Bhilai for two years | Patrika News
भिलाई

CG News: दो साल से भिलाई में रह रही थी बांग्लादेशी युवती, ईमो ऐप से करती थी इंटनेशनल कॉलिंग

CG News: एसटीएफ की जांच में यह भी सामने आया कि पन्ना बीबी ने पहले कोलकाता के सोनागाछी क्षेत्र में करीब 5 वर्ष तक, फिर दिल्ली में लगभग 1 वर्ष तक और इसके बाद भिलाई में 2 वर्षों से रह रही थी।

भिलाईMay 16, 2025 / 07:29 am

Love Sonkar

CG News: दो साल से भिलाई में रह रही थी बांग्लादेशी युवती, ईमो ऐप से करती थी इंटनेशनल कॉलिंग
CG News: छत्तीसगढ़ में अवैध रूप से रह रहे विदेशी नागरिकों की पहचान और उन्हें देश से बाहर करने की दिशा में गठित एसटीएफ ने पहली बड़ी कार्रवाई करते हुए एक अवैध बांग्लादेशी युवती को सुपेला क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। युवती पन्ना बीबी लगभग दो वर्षों से फर्जी पहचान के साथ सुपेला के नेहरू चौक रोड स्थित सूरज साव के मकान में रह रही थी। पुलिस ने उसके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 318, 319, 336(3) और विदेशी नागरिक अधिनियम 1946 और पासपोर्ट अधिनियम 1920 के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है।
यह भी पढ़ें: CG News: भिलाई में बांग्लादेशी महिला गिरफ्तार, गैर-कानूनी तरीके से आई थी भारत, ऐसे खुला राज

एसएसपी विजय अग्रवाल ने पत्रवार्ता में खुलासा करते हुए बताया बांग्लादेश के खुलना बादामतला सिरामोनी दीधीरपार दौलतपुर निवासी पन्ना बीबी पिता अब्दुल रौफ (25) अपना नाम अंजली सिंह उर्फ काकोली घोष पिता परमजीत सिंह बताती थी। वह मकान 32 ए, 33-34 निहाल बिहार नांगोली पूर्वी दिल्ली निवासी होने का दावा कर रही थी। जांच के दौरान उसने आधार कार्ड भी प्रस्तुत किया, जो संदेहास्पद पाया गया। पूछताछ में महिला ने स्वीकार किया कि वह बांग्लादेश की है।
आती-जाती रहती थी बांग्लादेश

एसएसपी ने बताया कि एसटीएफ की जांच में यह भी सामने आया कि पन्ना बीबी ने पहले कोलकाता के सोनागाछी क्षेत्र में करीब 5 वर्ष तक, फिर दिल्ली में लगभग 1 वर्ष तक और इसके बाद भिलाई में 2 वर्षों से रह रही थी। वह यहां से झाडू पोछा और अन्य काम कर पैसे देने बार-बार बांग्लादेश जाकर वापस लौटती रही है।
ईमो ऐप से करती थी इंटनेशनल कॉलिंग

एसएसपी ने बताया कि महिला ने अपने मोबाइल पर ईमो ऐप डाउललोड कर रखा था। उस ऐप के जरिए इंटरनेशनल कॉलिंग करती थी। जब उसके ऐप की जांच की गई तो बांग्लादेश में 12 नम्बर पर बात करना पाया गया। इस तरह वह मोबाइल फोन से अपने देश के परिजनों से लगातार संपर्क में थी।

Hindi News / Bhilai / CG News: दो साल से भिलाई में रह रही थी बांग्लादेशी युवती, ईमो ऐप से करती थी इंटनेशनल कॉलिंग

ट्रेंडिंग वीडियो