scriptदरिंदगी की हदें पार! अंधेरे का फायदा उठाकर युवक ने महिला से की छेड़छाड़, करने लगा था ऐसी हरकतें फिर… | CG Crime News: Young man molested woman | Patrika News
जशपुर नगर

दरिंदगी की हदें पार! अंधेरे का फायदा उठाकर युवक ने महिला से की छेड़छाड़, करने लगा था ऐसी हरकतें फिर…

Jashpur News: जशपुर पुलिस ने महिला से छेड़छाड़ के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। विवाहित महिला से गांव के ही एक युवक ने बद नियती से रास्ते पर पटक कर गलत हरकत करने की कोशिश की।

जशपुर नगरFeb 20, 2025 / 02:16 pm

Khyati Parihar

दरिंदगी की हदें पार! अंधेरे का फायदा उठाकर युवक ने महिला से की छेड़छाड़, करने लगा था ऐसी हरकतें फिर...
CG Crime News: जशपुर जिले के फरसाबहार थाना क्षेत्र में गांव में महादेव विसर्जन के होने वाले सांस्कूतिक कार्यक्रम को देखकर अकेली घर लौट रही विवाहित महिला को सूनेपन और अंधेरे का लाभ उठाकर गांव के ही एक युवक ने बद नियती से रास्ते पर पटक कर गलत हरकत करने की कोशिश की। पीड़िता के द्वारा टॉर्च से हमला करने पर आरोपी महिला को छोड़कर फरार हो गया।
13 फरवरी को पीड़िता ने थाना उपस्थित रिपोर्ट दर्ज कराई कि घटना दिनांक 12 फरवरी को शाम करीब 5 बजे वह गांव के महादेव विसर्जन के पश्चात रात को नाच प्रोग्राम देखने अपने पति साथ में गई थी। महिला के साथ गांव के अन्य लोग भी प्रोग्राम देखने गये थे। पीड़िता का पति रात करीब 12:00 बजे वापस अपने घर आ गया और पीड़िता साथियों के साथ आऊंगी सोचकर अपने पति के साथ नहीं आई।

साथी नहीं मिलने पर अकेली घर लौट रही थी पीड़िता

CG Crime News: रात्रि लगभग रात्रि 3:00 बजे पीड़िता के द्वारा अपने साथियों को घर वापस वापस जाने के लिए ढूंढने पर नहीं मिले। इससे पीड़िता अकेली ही अपने घर जा रही थी। इसी दौरान गांव का संतोष चौहान इसका पीछा करते हुए, उसके पीछे-पीछे आ रहा था।
पीड़ित महिला जैसे ही एक होटल के पास पहुंची थी, कि आरोपी संतोष चौहान पीड़िता को जमीन पर पटक कर गलत इरादे से पीड़िता के कपड़े को खोलने की कोशिश करने लगा। तब पीड़िता के द्वारा अपने पास रखी टार्च से आरोपी संतोष चौहान के दोनो गालों में मारने पर वह भाग गया। पीड़िता के द्वारा घर वापस आकर घटना के बारे में अपने पति को बताई एवं सुबह घटना के बारे में गांव के अन्य लोगों को बताई।
यह भी पढ़ें

CG Rape News: दरिंदगी की हदें पार… गांव के युवक ने शादीशुदा महिला से किया दुष्कर्म, पुलिस ने दबोचा

घटना के बाद से फरार आरोपी गिरफ्तार

पीड़ित महिला की रिपोर्ट पर थाना थाना फासाबहार में आरोपी संतोष चौहान के विरुद्ध बीएनएस की धारा 74 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। पुलिस विवेचना के दौरान आरोपी संतोष चौहान का पता तलाश किया जा रहा था, जो घटना के बाद से फरार था। इसी बीच मुखबिर द्वारा आरोपी संतोष चौहान के बारे में सूचना मिली कि आरोपी संतोष चौहान अपने घर आया है, और पुन: कहीं भागने की तैयारी कर रहा है।
सूचना पर तत्काल थाना से टीम गठित कर रवाना होकर आरोपी के घर में दबिश दी गई। आरोपी अपने घर में नहीं मिला। इस दौरान मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि वह तुमला की ओर जा रहा है। सूचना पर फरसाबहार पुलिस के द्वारा थाना तुमला क्षेत्र के ग्राम बारो में घेराबंदी कर आरोपी को हिरासत में लिया गया। पुलिस की पूछताछ में आरोपी के द्वारा घटना घटित करना स्वीकार करने व प्रर्याप्त अपराध सबूत पाए जाने से आरोपी संतोष चौहान उम 40 वर्ष के विरुद्ध धारा सदर का अपराध घटित करना पाए जाने से गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।

Hindi News / Jashpur Nagar / दरिंदगी की हदें पार! अंधेरे का फायदा उठाकर युवक ने महिला से की छेड़छाड़, करने लगा था ऐसी हरकतें फिर…

ट्रेंडिंग वीडियो