scriptबच्ची के साथ दुष्कर्म…! गश्त पर निकली पुलिस को मामला का चला पता, आरोपी को किया गिरफ्तार | Rape of a girl Police went on patrol | Patrika News
जशपुर नगर

बच्ची के साथ दुष्कर्म…! गश्त पर निकली पुलिस को मामला का चला पता, आरोपी को किया गिरफ्तार

CG Rape Case: पुलिस ने गश्त के दौरान घबराई नाबालिग बच्ची को देखकर, पहले उससे पूछताछ की तब इस सनसनीखेज घटना का खुलासा हुआ और पुलिस ने त्वरित कार्यवाही कर आरोपी को गिरफ्तार की जेल भेजा है।

जशपुर नगरMay 08, 2025 / 01:48 pm

Shradha Jaiswal

बच्ची के साथ दुष्कर्म...! गश्त पर निकली पुलिस को मामला का चला पता, आरोपी को किया गिरफ्तार

बच्ची के साथ दुष्कर्म…! गश्त पर निकली पुलिस को मामला का चला पता, आरोपी को किया गिरफ्तार

CG Rape Case: छत्तीसगढ़ के जशपुरनगर जिले में सोमवार-मंगलवार की दरमियानी रात को रात्री गश्त पर निकली कांसाबेल पुलिस ने गश्त के दौरान घबराई नाबालिग बच्ची को देखकर, पहले उससे पूछताछ की तब इस सनसनीखेज घटना का खुलासा हुआ और पुलिस ने त्वरित कार्यवाही कर आरोपी को गिरफ्तार की जेल भेजा है। आरोपी के विरुद्ध थाना कांसाबेल में बीएनएस की धाराओं व 4 पॉस्को एक्ट के तहत् अपराध पंजीबद्ध किया गया है।

संबंधित खबरें

यह भी पढ़ें

CG Rape case: महिला से बलात्कार के बाद बना लिया था वीडियो, वायरल कर दूंगा कहकर 8 माह बाद दोबारा किया रेप

CG Rape Case: नाबालिग लड़की घबराई हालत में मिली

घटना के संबंध में पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, सोमवार-मंगलवार की दरमियानी रात को थाना कासांबेल की रात्री गश्त पर थी कि, रात्रि करीब 2:30 बजे गश्त टीम को एक नाबालिग लड़की घबराई हालत में मिली थी।
जिसे महिला पुलिस अधिकारी द्वारा पूछताछ करने पर नाबालिग बालिका ने बताया कि वह एक शादी कार्यक्रम में गई थी एवं शादी कार्यक्रम से घर वापस लौटते वक्त एक अस्मित लकड़ा, नाम का एक लड़का, उसे घर पहुंचा देता हू, कहकर अपनी स्कूटी में बैठाकर सुनसान जगह में ले गया और उसके साथ डरा-धमकाकर दुष्कर्म किया है और किसी को इस बारे में न बताने की धमकी देकर भाग गया है।

आरोपी को किया गिरफ्तार

पुलिस के द्वारा तत्काल घटना की जानकारी पीड़िता के माता-पिता को दी गई तथा नाबालिग पीड़िता का डॉक्टरी मुलाहिजा भी कराया गया। घटना के संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह को अवगत कराते हुए, उनके दिशा निर्देश में थाना कांसाबेल में अपराध पंजीबद्ध कर नाबालिक पीड़िता की निशानदेही पर आरोपी की पतासाजी हेतु एक पुलिस की टीम गठित की गई।
पतासाजी के दौरान मुखबिर की सूचना व पुलिस की टेक्निकल टीम की मदद से, पुलिस की टीम के द्वारा चंद घंटे के भीतर घटना के आरोपी अस्मित लकड़ा को हिरासत में ले लिया गया है। पुलिस की पूछताछ में आरोपी अस्मित लकड़ा, उम्र 22 वर्ष के द्वारा अपराध स्वीकार करने व प्रयाप्त अपराध सबूत पाए जाने पर विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया। मामले के संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने बताया कि महिलाओं से संबंधित अपराध को लेकर जशपुर पुलिस अत्यंत संवेदनशील है, इस प्रकार के अपराध में संलिप्त अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा।

Hindi News / Jashpur Nagar / बच्ची के साथ दुष्कर्म…! गश्त पर निकली पुलिस को मामला का चला पता, आरोपी को किया गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो