scriptमहाकुंभ स्नान करके बेटी के घर आई महिला, पिकअप की चपेट में आने से हुई मौत.. | woman daughter's house taking Mahakumbh bath | Patrika News
जशपुर नगर

महाकुंभ स्नान करके बेटी के घर आई महिला, पिकअप की चपेट में आने से हुई मौत..

CG Accident News: जशपुरनगर जिले में महाकुम्भ का स्नान करके गुरुवार को अपने बेटी के घर आई एक महिला अनियंत्रित पिकअप की चपेट में आ गई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

जशपुर नगरFeb 21, 2025 / 11:37 am

Shradha Jaiswal

महाकुंभ स्नान करके बेटी के घर आई महिला, पिकअप की चपेट में आने से हुई मौत..
CG Accident News: छत्तीसगढ़ के जशपुरनगर जिले में महाकुम्भ का स्नान करके गुरुवार को अपने बेटी के घर आई एक महिला अनियंत्रित पिकअप की चपेट में आ गई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, मृतिका रांची की रहने वाली थी।
यह भी पढ़ें

CG Accident News: सड़क हादसों में नहीं लग रहा लगाम, सालभर में सड़क हादसे में 182 लोगों ने गवाईं जान

CG Accident News: महाकुंभ से लौट रही थी महिला

CG Accident News: वह अपने परिवारवालों के साथ प्रयागराज महाकुम्भ स्नान करने गई थी। वे सभी बीती रात अपने रिश्तेदार अशोक सोनी के घर तपकरा लौट रहे थे, लेकिन अनजान होने के कारण वे तपकरा बस स्टैंड में नहीं उतरकर घनश्याम नगर तपकरा उतर गए। वे घनश्याम नगर से वापस तपकरा बस स्टैंड जा रहे थे, तभी लावाकेरा की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार पिकअप ने उन्हें चपेट में ले लिया और महिला की मौत हो गई।
तपकरा थाना प्रभारी खोमराज सिंह ठाकुर ने बताया कि पिकअप लावाकेरा की ओर से आ रही थी, तभी अचानक पिकअप का टायर फट गया और पिकअप अनियंत्रित हो गई। महिला को रौंदने के बाद अनियंत्रित पिकअप से कई दुकानों को भी नुकसान पहुंचा है। पिकअप सिंगीबहार के किसी लक्ष्मण गुप्ता का बताया जा रहा है।

Hindi News / Jashpur Nagar / महाकुंभ स्नान करके बेटी के घर आई महिला, पिकअप की चपेट में आने से हुई मौत..

ट्रेंडिंग वीडियो