scriptCG News: ग्राफ्टेड टमाटर और मिर्च की खेती दे रही अच्छा मुनाफा, लाखों कमा रहे किसान | Cultivation of grafted tomatoes and chillies is giving good profits | Patrika News
जशपुर

CG News: ग्राफ्टेड टमाटर और मिर्च की खेती दे रही अच्छा मुनाफा, लाखों कमा रहे किसान

CG News: किसान ने बताया कि वर्तमान में फिर से ग्राफटेड टमाटर की खेती की है। आस पास के किसानो को भी उद्यानीकी विभाग की योजनाओं का लाभ लेकर अपनी आमदनी बढ़ाने का सुझाव देते रहते हैं।

जशपुरApr 21, 2025 / 02:53 pm

Love Sonkar

CG News: ग्राफ्टेड टमाटर और मिर्च की खेती दे रही अच्छा मुनाफा, लाखों कमा रहे किसान
CG News: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देशानुसार जिले के किसानों को उद्यान विभाग के द्वारा विभागीय योजनाओं से लगातार लाभान्वित किया जा रहा है। इसी कड़ी में कुनकुरी विकास खण्ड के ग्राम बेहराखार निवासी तोपचंद भण्डारी को ग्राफटेड टमाटर और मिर्च की खेती से उघान विभाग की तकनीकी सहायता से टमाटर का अच्छा उत्पादन हो रहा है।
यह भी पढ़ें: CG News: खरीफ सीजन के लिए ऋण वितरण शुरू, इस तारीख तक किसानों को मिलेगा ऋण, जानें Details

बेहराखार निवासी तोपचंद भण्डारी ने बताया कि पहले व परंपरागत विधि से सब्जी की खेती करते थे जिससे अच्छी फसल नहीं हो पाती थी। उन्होंने बताया कि उद्यान विभाग से तकनीकी सहायता मिलने से अपने खेत में ग्राफटिंग टमाटर एवं मिर्च का रोपण मल्चिंग सीट के माध्यम से किया।
अपने खेत में टमाटर की फसल 1.200 हेक्टेयर एवं 0.300 हेंण् में ग्राफटेड मिर्च कुल 1.500 हेक्टेयर में किया। जिससे उनको 225 क्विंटल टमाटर से 6 लाख 75 हजार रुपए का टमाटर विक्रय किया गया। उन्होंने बताया कि उनको 5 लाख 60 हजार रुपए का आर्थिक लाभ प्राप्त हुआ। किसान ने बताया कि वर्तमान में फिर से ग्राफटेड टमाटर की खेती की है। आस पास के किसानो को भी उद्यानीकी विभाग की योजनाओं का लाभ लेकर अपनी आमदनी बढ़ाने का सुझाव देते रहते हैं।

Hindi News / Jashpur / CG News: ग्राफ्टेड टमाटर और मिर्च की खेती दे रही अच्छा मुनाफा, लाखों कमा रहे किसान

ट्रेंडिंग वीडियो