यह भी पढ़ें:
CG News: खरीफ सीजन के लिए ऋण वितरण शुरू, इस तारीख तक किसानों को मिलेगा ऋण, जानें Details बेहराखार निवासी तोपचंद भण्डारी ने बताया कि पहले व परंपरागत विधि से सब्जी की खेती करते थे जिससे अच्छी
फसल नहीं हो पाती थी। उन्होंने बताया कि उद्यान विभाग से तकनीकी सहायता मिलने से अपने खेत में ग्राफटिंग टमाटर एवं मिर्च का रोपण मल्चिंग सीट के माध्यम से किया।
अपने खेत में टमाटर की फसल 1.200 हेक्टेयर एवं 0.300 हेंण् में ग्राफटेड मिर्च कुल 1.500 हेक्टेयर में किया। जिससे उनको 225 क्विंटल टमाटर से 6 लाख 75 हजार रुपए का टमाटर विक्रय किया गया। उन्होंने बताया कि उनको 5 लाख 60 हजार रुपए का आर्थिक लाभ प्राप्त हुआ।
किसान ने बताया कि वर्तमान में फिर से ग्राफटेड टमाटर की खेती की है। आस पास के किसानो को भी उद्यानीकी विभाग की योजनाओं का लाभ लेकर अपनी आमदनी बढ़ाने का सुझाव देते रहते हैं।