scriptछत्तीसगढ़ के कई जिलों में 54 करोड़ रुपए की ठगी, चिटफंड कंपनी का डायरेक्टर गिरफ्तार, रहें Alert | Fraud of Rs 54 crore in many districts of Chhattisgarh | Patrika News
जशपुर

छत्तीसगढ़ के कई जिलों में 54 करोड़ रुपए की ठगी, चिटफंड कंपनी का डायरेक्टर गिरफ्तार, रहें Alert

CG Crime News: छत्तीसगढ़ के 8 जिले जशपुर, सरगुजा, कोरिया, बलरामपुर, कोरबा, जांजगीर-चांपा, रायपुर एवं बलौदाबाजार के कुल 11396 निवेषकों से 54 करोड़, 38 लाख, 11 हजार 862 रुपए की ठगी में सम्मिलित रहा है।

जशपुरMar 06, 2025 / 04:03 pm

Shradha Jaiswal

छत्तीसगढ़ के कई जिलों में 54 करोड़ रुपए की ठगी, चिटफंड कंपनी का डायरेक्टर गिरफ्तार, रहें Alert
CG Crime News: छत्तीसगढ़ के जशपुरनगर जिले में बुधवार को पूरे मामले का खुलासा करते हुए जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने बताया कि, जितेन्द्र बिसे छत्तीसगढ़ के 8 जिले जशपुर, सरगुजा, कोरिया, बलरामपुर, कोरबा, जांजगीर-चांपा, रायपुर एवं बलौदाबाजार के कुल 11396 निवेषकों से 54 करोड़, 38 लाख, 11 हजार 862 रुपए की ठगी में सम्मिलित रहा है।

संबंधित खबरें

यह भी पढ़ें

CG Fraud News: स्टॉक मार्केट में निवेश का लालच देकर लाखों की ठगी, तीन गिरफ्तार

CG Crime News: 1 करोड़ 60 लाख की ठगी

आरोपी गिरफ्तारी के भय से अपनी पहचान छिपाकर एवं हुलिया बदलकर रहता था, प्रकरण के आरोपी फूलचंद बीसे, युवराज मालाकार पूर्व में गिरफ्तार हो चुके हैं और 2 अन्य फरार आरोपियों की पतासाजी जारी है। एसएसपी ने बताया कि, आरोपी जितेन्द्र बीसे द्वारा अपने 4 अन्य साथियों के साथ मिलकर जशपुर जिले के कुल 792 निवेशकों से लगभग 1 करोड़, 60 लाख, 51 हजार, 534 रुपए अपनी कंपनी में निवेश कराकर की गई थी ठगी। उक्त आरोपी के विरूद्ध छत्तीसगढ़ राज्य के जिला रायपुर, कोरबा, जांजगीर-चांपा, बलौदाबाजार इत्यादि के थानों में अपराध दर्ज हैं।
जशपुर जिले के दो थाना क्षेत्रों में लगभग 1 करोड़, 60 लाख रुपए की ठगी करने के आरापी चिटफंड कंपनी के डायरेक्टर को जशपुर पुलिस इंदौर से गिरफ्तार कर जशपुर लुकर आई है। इस चिटफंड कंपनी के डायरेक्टर पर लगभग 54 करोड़ रुपए की ठगी करने के आरोप प्रदेश के कई जिलों में दर्ज हैं। आखिरकार विनायक होम्स एंड रियल स्टेट प्राईवेट लिमिटेड चिटफंड कंपनी के फरार डायरेक्टर जितेन्द्र बीसे को काफी मशक्कत के बाद जशपुर पुलिस मध्यप्रदेश के इंदौर से दबोच लाई।

संपत्ति चिन्हांकन करने के दिए गए निर्देश

जशपुर एसएसपी शशि मोहन सिंह द्वारा चिटफंड प्रकरणों की समीक्षा कर प्रकरण के फरार संचालकों की गिरफ्तारी तथा संपत्ति के चिन्हांकन के निर्देश दिए गए थे, जिसके परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनी के मार्गदर्शन में चिटफंड कंपनी के फरार संचालकों की पता-तलाश एवं गिरफ्तारी हेतु विशेश टीम को इंदौर मध्य प्रदेश भेजी गई थी, जिसमें विनायक होम्स एंड रियल स्टेट प्राईवेट लिमिटेड के फरार संचालक जितेन्द्र बीसे को काफी पतासाजी के उपरांत घेराबंदी कर अभिरक्षा में लेकर जशपुर लाया गया।
यह फरार आरोपी अपनी पहचान छिपाकर एवं दाढ़ी को बढ़ाकर रहता था। जिसके बाद जशपुर पुलिस ने मुखबिर की सूचना एवं सायबर सेल के सहयोग से आरोपी जितेन्द्र विषे के इन्दौर में दाढ़ी बढ़ाकर एवं भेष बदलकर रहने की सूचना मिलने पर उसे अभिरक्षा में लेकर जशपुर लाया गया। पूछताछ में आरोपी ने उक्त अपराध को अपने साथियों के साथ मिलकर घटित करना स्वीकार किया। आरोपी जितेन्द्र बीसे उम्र 45 साल निवासी 194 अम्बेडकर नगर इन्दौर को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।

पुलिस के पास ऐसे पहुंचा था प्रकरण

मामले में आवेदिका निर्मला बाई निवासी गढ़ाटोली जशपुर द्वारा प्रेषित शिकायत की जांच हेतु थाना प्रभारी सिटी कोतवाली जशपुर को सौंपा गया था। जांच में पाया गया कि 18 दिसंबर 2021 को प्रार्थिया से आरोपीगण विनायक होम्स प्राईवेट लिमिटेड चिटफंड कंपनी के संचालक जितेन्द्र विषे, फूलचंद विषे, योगेन्द्र विषे सभी निवासी अम्बेडकर नगर इन्दौर, कालू सिंह वर्मा निवासी सारंगपुर पचैर एवं युवराज मालाकार निवासी देवास नाका इन्दौर द्वारा मिलकर एजेंटो के माध्यम से विनायक होम्स एंड रियल स्टेट प्राईवेट लिमिटेड कंपनी में रकम निवेष करने पर जमा रकम तीन गुना हो जाएगा तथा प्रत्येक वर्ष अलग से कमीशन मिलने का झांसा देकर मिलेगा बोलकर बहला.फुसलाकर आवेदिका से 1 लाख 20 हजार रुपए सहित जशपुर थाना क्षेत्र के कुल 785 निवेशकों से एक करोड़, उनसठ लाख, पचासी हजार पांच सौ चौंतीस रुपए की ठगी करना पाया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के शशि मोहन सिंह ने कहा की जशपुर इस चिटफंड कंपनी के 3 डायरेक्टरों को गिरफ्तार किया जा चुका है, 2 फरार आरोपियों की संपत्ति का चिन्हांकन कर विस्तृत विवरण एकत्रित किया जा रहा है, तत्पश्चात संपत्ति कुर्की की प्रक्रिया प्रारंभ की जाएगी।

Hindi News / Jashpur / छत्तीसगढ़ के कई जिलों में 54 करोड़ रुपए की ठगी, चिटफंड कंपनी का डायरेक्टर गिरफ्तार, रहें Alert

ट्रेंडिंग वीडियो