CG Suspended News: मतदान केंद्र नहीं पहुंचा शिक्षक
22 फरवरी को मतदान दल के द्वारा मतदान केन्द्रों में पहुंचने के पश्चात रिटर्निंग ऑफिसर फरसाबहार के द्वारा मतदान केन्द्र में औचक निरीक्षण किया गया।जिसमें आनंद साय पैंकरा कार्य में अनुपस्थित पाए गए। जिसका पंचनामा तैयार किया गया। इसमें मतदान कर्मियों द्वारा आनंद पैंकरा के कहीं जाने की जानकारी दी गई। द्वारा
मतदान केन्द्र में आते ही शराब सेवन कर कहीं चले जाने एवं मतदान केंद्र में मतदान के पूर्व की तैयारी में सहयोग ना करते हुए, कहीं घूमने के संबंध में जानकारी दी गई।
आनंद साय पैंकरा के उक्त कृत्य को अपनी पदीय कर्तव्य का निर्वहन निष्ठापूर्वक नहीं करते हुए निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य में अनाधिकृत अनुपस्थित पाया गया। अपने पदीय कर्तव्य के विरुद्ध घोर
लापरवाही, उदासीनता एवं कदाचार की श्रेणी में मानते हुए छग सिविल सेवा आचरण एवं छग सिविल सेवा वर्गीकरण नियंत्रण तथा अपील नियम के तहत् तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी बगीचा नियत किया गया है।