scriptजल जीवन मिशन से लोगों को नहीं मिल रही राहत, करोड़ों की पानी टंकी बनी सिर्फ शो-पीस.. | People are not getting relief from Jal Jeevan Mission, water tank | Patrika News
जशपुर

जल जीवन मिशन से लोगों को नहीं मिल रही राहत, करोड़ों की पानी टंकी बनी सिर्फ शो-पीस..

Jal Jiwan Mission: जल जीवन मिशन के तहत गांव के सभी घरों में पानी पहुंचाए जाने पानी टंकी व नल कनेक्शन का निर्माण किया गया है लेकिन हकीकत में इस योजना से लोगों को पानी नहीं मिल पा रहा है।

जशपुरFeb 12, 2025 / 04:59 pm

Shradha Jaiswal

जल जीवन मिशन से लोगों को नहीं मिल रही राहत, करोड़ों की पानी टंकी बनी सिर्फ शो-पीस..
Jal Jiwan Mission: छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के मालखरौदा भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना में से एक जल जीवन मिशन के तहत गांव के सभी घरों में पानी पहुंचाए जाने पानी टंकी व नल कनेक्शन का निर्माण किया गया है लेकिन हकीकत में इस योजना से लोगों को पानी नहीं मिल पा रहा है। इसका जीता जागता उदाहरण मालखरौदा मुख्यालय में देखा जा सकता है।
यह भी पढ़ें

Jal Jiwan Mission: चार वर्ष में 623 टंकी ही बन पाई 44 हजार घरों में नहीं पहुंचा पानी, काम अभी भी जारी

Jal Jiwan Mission: करोड़ों की पानी टंकी शो-पीस

यहां करोड़ों की लागत से पानी टंकी का निर्माण कर तो दिया गया है किंतु आम लोगों को पानी अभी तक नसीब नहीं हो सका है। लोगों की माने तो कई बार टंकी में पानी भरकर नलों में पानी पहुंचाने का प्रयास किया गया, लेकिन जगह-जगह पाइप में लीकेज होने के कारण घरों तक एक बूंद भी पानी नहीं पहुंच पाया।
महत्वाकांक्षी योजना से अभी तक एक बूंद भी पानी लोगों को नसीब नहीं हो सका, लेकिन योजना से जुड़े ठेकेदार एवं विभागीय अधिकारी जरूर मालामाल हो गए हैं। योजना के तहत पानी टंकी, पाइप लाइन, नल कनेक्शन आदि का निर्माण जोर-शोर से किया गया।

Hindi News / Jashpur / जल जीवन मिशन से लोगों को नहीं मिल रही राहत, करोड़ों की पानी टंकी बनी सिर्फ शो-पीस..

ट्रेंडिंग वीडियो