scriptCG News: कुएं में मिला महिला का शव, दो दिन से थी लापता | Woman's body found in well, was missing | Patrika News
जशपुर

CG News: कुएं में मिला महिला का शव, दो दिन से थी लापता

CG News: महिला खाना बनाने के लिए कुएं के पास पानी भरने गई थी, इसी दौरान यह हादसा हो गया। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पीएम को भेज दिया है।

जशपुरFeb 04, 2025 / 02:25 pm

Love Sonkar

CG News: कुएं में मिला महिला का शव, दो दिन से थी लापता
CG News: जिले के पत्थलगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बटुराबहार के टोंगरीपारा गांव के एक कुंए से रविवार को एक महिला का शव बरामद किया गया है। संभवत: दो दिनों से लापता महिला की कुआं के गिरने के कारण मौत हुई है। महिला खाना बनाने के लिए कुएं के पास पानी भरने गई थी, इसी दौरान यह हादसा हो गया। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पीएम को भेज दिया है।
यह भी पढ़ें: Commits suicide: नर्सिंग छात्रा की किराए के मकान में फांसी पर लटकती मिली लाश, कॉल रिसीव नहीं किया तब चला पता

घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार बटुराबहार टोंगरीपारा निवासी विष्णु नाग की 32 वर्षीय पत्नी कुशो नाग शुक्रवार की सुबह 10 बजे खाना बनाने के लिए पानी लाने के लिए गई हुई थी। उसके बाद लापता हो गई थी, दो दिनों से उसके पति सहित अन्य परिजन लगातार उसकी खोजबीन कर रहे थे। विष्णु ने बताया कि पानी लाने के लिए घर से महिला बाहर निकली थी और दो दिनों से घर वापस नही आ पाई थी।
रविवार की दोपहर 3 बजे महिला का शव कुएं में तैरता हुआ मिला। महिला के पति विष्णु नाग और ग्रामीण सैनाथ नेताम ने थाने में आकर मर्ग पंचनामा कायम करवाया, पत्थलगांव पुलिस मौके पर पहुंची और घटनाक्रम की जानकारी ली। पुलिस ने मृतका के पति की रिपोर्ट पर मर्ग पंचनामा कायम कर सव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने जानकारी दी कि, सोमवार शव का पोस्टमार्टम कर परिजन को सौंप दिया गया। वहीं पुलिस इस मामले में जांच कर रही है। मृतका महिला के दो छोटे बच्चे हैं, महिला और उसका पति कृषि कार्य कर अपने परिवार का जीवन यापन करते हैं।

Hindi News / Jashpur / CG News: कुएं में मिला महिला का शव, दो दिन से थी लापता

ट्रेंडिंग वीडियो