scriptCG Suspended News: लापरवाही! त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में मतदान केंद्र नहीं पहुंचा शिक्षक, कलेक्टर ने किया निलंबित | Negligence! Teacher polling station three-tier Panchayat elections | Patrika News
जशपुर

CG Suspended News: लापरवाही! त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में मतदान केंद्र नहीं पहुंचा शिक्षक, कलेक्टर ने किया निलंबित

CG News: जशपुरनगर जिले में कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी रोहित व्यास ने निर्वाचन कार्यालय में लापरवाही बरतने के कारण शिक्षक आनंद साय पैंकरा को निलंबित किया है।

जशपुरFeb 24, 2025 / 01:30 pm

Shradha Jaiswal

CG Suspended News: लापरवाही! त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में मतदान केंद्र नहीं पहुंचा शिक्षक, कलेक्टर ने किया निलंबित
CG Suspended News: छत्तीसगढ़ के जशपुरनगर जिले में कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी रोहित व्यास ने निर्वाचन कार्यालय में लापरवाही बरतने के कारण शिक्षक आनंद साय पैंकरा को निलंबित किया है। शिक्षक आनंद साय पैकरा को त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2024-25 के सुचारू संचालन हेतु मतदान अधिकारी क्रमांक 1 के रूप में अंबाकछार खण्ड फरसाबहार के मतदान केन्द्र क्रमांक 34 में ड्यूटी लगाई थी।

संबंधित खबरें

यह भी पढ़ें

CG Suspended News: निर्वाचन कार्य में लापरवाही! कलेक्टर ने दिखाई सक्ती, 4 कर्मचारी हुए निलंबित..

CG Suspended News: मतदान केंद्र नहीं पहुंचा शिक्षक

22 फरवरी को मतदान दल के द्वारा मतदान केन्द्रों में पहुंचने के पश्चात रिटर्निंग ऑफिसर फरसाबहार के द्वारा मतदान केन्द्र में औचक निरीक्षण किया गया।जिसमें आनंद साय पैंकरा कार्य में अनुपस्थित पाए गए। जिसका पंचनामा तैयार किया गया। इसमें मतदान कर्मियों द्वारा आनंद पैंकरा के कहीं जाने की जानकारी दी गई। द्वारा मतदान केन्द्र में आते ही शराब सेवन कर कहीं चले जाने एवं मतदान केंद्र में मतदान के पूर्व की तैयारी में सहयोग ना करते हुए, कहीं घूमने के संबंध में जानकारी दी गई।
आनंद साय पैंकरा के उक्त कृत्य को अपनी पदीय कर्तव्य का निर्वहन निष्ठापूर्वक नहीं करते हुए निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य में अनाधिकृत अनुपस्थित पाया गया। अपने पदीय कर्तव्य के विरुद्ध घोर लापरवाही, उदासीनता एवं कदाचार की श्रेणी में मानते हुए छग सिविल सेवा आचरण एवं छग सिविल सेवा वर्गीकरण नियंत्रण तथा अपील नियम के तहत् तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी बगीचा नियत किया गया है।

Hindi News / Jashpur / CG Suspended News: लापरवाही! त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में मतदान केंद्र नहीं पहुंचा शिक्षक, कलेक्टर ने किया निलंबित

ट्रेंडिंग वीडियो