scriptझालावाड़ नगर परिषद उपचुनाव में कांग्रेस के नफीस खान जीते, BJP का बोर्ड फिर भी जमानत जब्त | Congress Nafees Khan wins Jhalawar Municipal Council by-election | Patrika News
झालावाड़

झालावाड़ नगर परिषद उपचुनाव में कांग्रेस के नफीस खान जीते, BJP का बोर्ड फिर भी जमानत जब्त

राजस्थान के झालावाड़ शहर में नगर परिषद के वार्ड 13 के उपचुनाव का परिणाम में कांग्रेस ने बाजी मारी।

झालावाड़Jan 11, 2025 / 09:57 am

Lokendra Sainger

jhalabar City Council By-Election Result

jhalabar City Council By-Election Result

Jhalawar City Council By-Election Result: राजस्थान के झालावाड़ शहर में नगर परिषद के वार्ड 13 के उपचुनाव का परिणाम शुक्रवार को आया। जिसमें कांग्रेस प्रत्याशी 27 वोट से विजय रहे। नगर निकाय उप चुनाव 2025 के तहत नगर परिषद झालावाड़ के वार्ड 13 में गुरूवार को मतदान हुआ था। शुक्रवार को मिनी सचिवालय के ऑडिटोरियम में मतगणना की प्रक्रिया सम्पन्न हुई।
भाजपा प्रत्याशी को जिताने के लिए भाजपा के मंडल अध्यक्ष, सभापति, पूर्व जिलाध्यक्ष समेत पार्टी के तमाम पदाधिकारी जुटे रहे। फिर भी भाजपा प्रत्याशी की जमानत जब्त हो गई।

शहर में नगर परिषद में अभी भाजपा का बोर्ड है लेकिन लंबे समय से आमजन के पट्टा, निर्माण स्वीकृतियां नहीं मिलने, समितियों का गठन नहीं होने, एक साल से बोर्ड बैठक नहीं होने व परिषद में स्थायी अधिकारी के नहीं होने से आम लोगों के काम नहीं हो पा रहे हैं। इसके चलते भी वार्ड के लोगों में मौजूदा बोर्ड के प्रति खासी नाराजगी है। इसी के चलते भाजपा प्रत्याशी को मात्र 31 वोट ही मिले।
रिटर्निंग अधिकारी अभिषेक चारण ने बताया कि उप चुनाव में कुल 639 मत डाले गए। जिसमें कांग्रेस के प्रत्याशी नफीस खान को 315 मत, भाजपा के सिकन्दर को 31 मत तथा निर्दलीय प्रत्याशी मुमताज अली को 288 मत प्राप्त हुए।
यह भी पढ़ें

राजस्थान में 9 जिलों के नगर परिषद उपचुनाव का परिणाम घोषित, जानें किसकी हुई हार-जीत

वहीं, 5 मत नोटा में डाले गए। इस प्रकार इण्डियन नेशनल कांग्रेस के नफीस खान 27 वोट से विजयी घोषित किए गए। इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी सत्यनारायण आमेटा एवं नगर परिषद् आयुक्त नरेन्द्र मीणा आदि मौजूद रहे।

खान की मौत के बाद खाली हुई थी सीट

नगर परिषद के वार्ड 13 के कांग्रेस पार्षद मोहम्मद शफीक खान की बीमारी से मौत के बाद ये सीट रिक्त हो गई थी। जिस पर गुरुवार को मतदान हुआ था। वहीं शुक्रवार को परिणाम घोषित हुआ तो भाजपा को हार का सामना करना पड़ा।

Hindi News / Jhalawar / झालावाड़ नगर परिषद उपचुनाव में कांग्रेस के नफीस खान जीते, BJP का बोर्ड फिर भी जमानत जब्त

ट्रेंडिंग वीडियो