scriptअभी भी मौका, वरना 27 रुपए प्रति किलो के हिसाब से होगी वसूली | Food security under Give Up Campaign by Logistics Department | Patrika News
झालावाड़

अभी भी मौका, वरना 27 रुपए प्रति किलो के हिसाब से होगी वसूली

राज्य सरकार रसद विभाग द्वारा गीव अप अभियान के तहत खाद्य सुरक्षा में अपात्र व्यक्तियों के नाम हटाने की प्रक्रिया शुरू की गई। इस को लेकर सरकार ने स्वयं मोबाइल एप के माध्यम से लाभार्थी अपना नाम भी हटवा सकता है।

झालावाड़Mar 02, 2025 / 03:10 pm

Kamlesh Sharma

झालावाड़। राज्य सरकार रसद विभाग द्वारा गिव अप अभियान के तहत खाद्य सुरक्षा में अपात्र व्यक्तियों के नाम हटाने की प्रक्रिया शुरू की गई। इस को लेकर सरकार ने स्वयं मोबाइल एप के माध्यम से लाभार्थी अपना नाम भी हटवा सकता है। खाद्यान्न आपूर्ति विभाग द्वारा मोबाइल एप में सुविधा दी गई। ताकि वह किसी कारणवश ई-मित्र नहीं जा सकते तो मोबाइल के जरिए भी नाम हटा सकते है।
1 से 27 फरवरी तक झालावाड़ जिले में 212 लोगों ने ही ऑनलाइन आवेदन किए है जो कि राज्य में झालावाड़ जिला 26वें पायदान पर है। खाद्य आपूर्ति विभाग द्वारा पहले ऑफलाइन या ई-मित्र माध्यम से खाद्य सुरक्षा सूची में अपना नाम हटवा सकते थे। लेकिन सरकार द्वारा मोबाइल के माध्यम से भी नाम हटाने की सुविधा दी गई है।

इनको माना अपात्र

खाद्य सुरक्षा योजना में सरकार द्वारा अपात्र में सरकारी कर्मचारी अर्द्ध सरकारी व चौपहिया वाहन हो उसको अपात्र पाना गया है। विशेष ट्रैक्टर से जो जीवन यापन करते उनको छूट दी गई है। अपात्र व्यक्तियों को गिवअप अभियान के तहत जागरूक स्वयं नाम हटाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।

31 तक बढ़ाई तारीख

राज्य सरकार द्वारा गिव अप अभियान के तहत स्वेच्छा से नाम हटाने की अवधि सरकार बढ़ाकर 31 मार्च कर दी गई है। अब अपात्र व्यक्ति अपना नाम 31 मार्च तक हटवा सकते है। अन्यथा कानूनी कार्रवाई समेत 27 रुपए किलो से सरकार द्वारा वसूली की जाएंगी।

कहां से कितने ऑनलाइन आवेदन मिले

जयपुर—- 1733

सीकर—- 2647

नागौर—- 2323

श्रीगंगानगर—-1883

जोधपुर—-1692

धौलपुर—-151

प्रतापगढ़—-136

बूंदी—-177

करौली—-190

जैसलमेर—-173

झालावाड़—-212

अभी तक जिले में 866 अपात्र लोगों के नाम काटे जा चुके है। राशन डीलरों के माध्यम अपात्र व्यक्तियों की सूची मंगवाकर उन लोगों को नोटिस देकर नाम काटने की प्रक्रिया शुरू की गई है जिसमें 32 व्यक्तियों को विभाग ने नोटिस जारी कर दिया है।
देवराज रवि, डीएसओ झालावाड़

Hindi News / Jhalawar / अभी भी मौका, वरना 27 रुपए प्रति किलो के हिसाब से होगी वसूली

ट्रेंडिंग वीडियो