scriptनाबालिग को शादी के लिए बेचा, आरोपी ने खरीदने के बाद कर दिया रेप, अब कोर्ट ने सुनाई ये सजा | Patrika News
झालावाड़

नाबालिग को शादी के लिए बेचा, आरोपी ने खरीदने के बाद कर दिया रेप, अब कोर्ट ने सुनाई ये सजा

इस मामले में नाबालिग को खरीदने और उसके साथ दुष्कर्म का आरोपी जमनलाल और एक अन्य आरोपी फरार है। न्यायालय ने दोनों को मफरूर घोषित कर रखा है।

झालावाड़Dec 26, 2024 / 02:19 pm

Akshita Deora

Rape Case In Rajasthan: नाबालिग को शादी के लिए दूसरे व्यक्ति को बेचने के आरोपी दो जनों को विशिष्ट न्यायाधीश ने तीन साल के कठोर कारावास और दस हजार रुपए जुर्माने की सजा सुनाई।

विशिष्ट लोक अभियोजक रामहेतार गुर्जर ने बताया कि वर्ष 2017 में छीपाबड़ौद निवासी चंद्र सिंह और मनोहरथाना निवासी जुगल किशोर के खिलाफ नाबालिग को शादी के लिए दूसरे व्यक्ति को बेचने का मामला दर्ज हुआ था। इस मामले में सुनवाई के बाद अदालत ने दोनों को दोषी माना और उन्हें तीन साल के कठोर कारावास और दस हजार रुपए जुर्माने की सजा से दण्डित किया। इस मामले में नाबालिग को खरीदने और उसके साथ दुष्कर्म का आरोपी जमनलाल और एक अन्य आरोपी फरार है। न्यायालय ने दोनों को मफरूर घोषित कर रखा है।
यह भी पढ़ें

बच्चों को छोड़कर प्रेमी के साथ रहने लगी महिला, पति वापस लेने पहुंचा तो प्रेमी और उसके जीजा ने मिलकर कर दी मारपीट

चार आरोपी गिरफ्तार , चोरी का माल किया बरामद


इधर चौमहला गंगधार पुलिस ने चौमहला-गंगधार के बीच मल्हारगंज स्थित गोदाम से 18 व 20 दिसंबर को सोयाबीन चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से चोरी की गई करीब 13 क्विंटल सोयाबीन बरामद कर ली है।
यह भी पढ़ें

छठी में पढ़ने वाली बेटी का पेट फूलता देख घबराई मां, जांच करवाई तो निकली प्रेग्नेंट

पुलिस अधीक्षक ऋचा तोमर ने बताया कि 20 दिसंबर को फरियादी श्याम लाल राठौर निवासी सगस महाराज के पास चौमहला ने चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। मामले की जांच के लिए गंगधार थानाधिकारी अमरनाथ जोगी अगुवाई में टीम गठित की गई। बुधवार को थानाधिकारी ने टीम के साथ गल्ले व्यापारी के गोदाम से सोयाबीन की फसल चोरी करने वाले गिरोह के बामनदेवरिया थाना उन्हेल निवासी बचन्या पुत्र मेहताप, धनराज पुत्र नागूसिंह, कुशाल पुत्र पटल्या व मोखमिया पुत्र हरला को गिरफ्तार कर उनके कब्ज़े से चोरी किए गए सोयाबीन से भरे हुए 30 कट्टे करीब 13 क्विंटल सोयाबीन बरामद किया है।

Hindi News / Jhalawar / नाबालिग को शादी के लिए बेचा, आरोपी ने खरीदने के बाद कर दिया रेप, अब कोर्ट ने सुनाई ये सजा

ट्रेंडिंग वीडियो