दोनों तरफ लगी वाहनों की लाइनें-
मॉक ड्रील स्थल पर लोगों को पता नहीं होने से वास्तविक हादसा समझ झिरनिया में सड़क के दोनों ओर वाहनों की लाइनें लग गई। इस दौरान वहां मौजूद रह यातायात शाखा के पुलिस जवान वाहनों को आगे बढ़ाते नजर आए। अभी पहुंचे मौके पर- जैसे ही कंट्रोल रूम से सुरक्षा व चिकित्सा एजेसिंयों को झिरनिया में एक बड़े हादसे की सूचना मिली, सभी मौके पर पहुंचे। चिकित्सा टीम चार एम्बुलेंस के साथ स्ट्रक्चर सहित अन्य सामान लेकर पहुंचे। वहीं सूचना पर कोतवाली पुलिस की भी दो गाडिय़ां सूचना के कुछ ही देर में घटना स्थल पर पहुंच गई। ये कमियां आई सामने-
घटना स्थल पर मॉकड्रिल के दौरान डेड बॉडी को कवर करने के लिए कपड़ा नहीं मिला, घायलों को ले जाने के लिए स्ट्रक्चर की कमी नजर आई, आग बुझाने के कोई साधन नहीं मिले। वहीं अगर घटना के वक्त आग लग जाएं और अगर अंदर लोग फंसे हुए है तो स्वयं को बचाते हुए उन्हे कैसे बचाया जाएं ये भी मॉकड्रिल के दौरान जवानों को बताया गया। जो कमियां आई उन्हे दूर करेंगे- झिरनिया में एक बड़े एक्सीडेंट की सूचना पर सभी एजेङ्क्षसयों का अच्छा रेसपोंस रहा। जो कमियां पाई गई थी उन्हे कभी इस तरह का हादसा हो जाएं तो दुरस्त करने के लिए कहा गया है। बाकी दस मिनट में सभी लोग पहुंच गए।
ऋचा तोमर, पुलिस अधीक्षक,झालावाड़।