एक घंटा पूर्व बंद कर दिया जाएगा द्वार
परीक्षा केन्द्र का मुख्य द्वार परीक्षा प्रारम्भ होने के एक घण्टा पूर्व बंद कर दिया जाएगा। इसके पश्चात् परीक्षार्थी को परीक्षा केन्द्र में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। परीक्षा पश्चात् परीक्षार्थी अपने साथ प्रश्न-पत्र एवं ओएमआर की कार्बन कॉपी ले जा सकेंगे। परीक्षार्थी को जिस प्रश्न का उत्तर नहीं आता है उस केस में परीक्षार्थी को पांचवा विकल्प भरना अनिवार्य होगा। इस दौरान सभी केन्द्राधीक्षकों एवं संबंधित कार्मिकों को परीक्षा से संबंधित विशेष परिस्थितियों में भरे जाने वाले प्रपत्रों की जानकारी दी गई।
गर्म कपड़े व जूते पहनकर दे सकेंगे परीक्षा
एडीएम ने बताया कि प्रदेश में जारी शीतलहर और ठंड को देखते हुए राजस्थान लोक सेवा आयोग ने परीक्षार्थियों को राहत प्रदान की है। उक्त परीक्षा में परीक्षार्थी गर्म कपड़े व जूते पहनकर परीक्षा दे सकेंगे। सुबह के समय की पारी में परीक्षार्थियों को परीक्षा केन्द्रों पर 2 घण्टे पूर्व आना होगा। अधिक ठण्ड की वजह से परीक्षार्थियों को होने वाली परेशानी को देखते हुए आयोग ने यह निर्णय लिया है।