अकलेरा नगर के मुख्य स्वामी विवेकानंद तिराहे एनएच 52 पर डेयरी की दुकान से चोर करीब 50 हजार रुपए का सामान चुरा ले गए। दुकान में लगे सीसीटीवी से बचने के लिए चोर ने रेनकोट पहना और मुंह पर रुमाल बांध सामान चुराया। इस चौराहे पर करीब 50 मीटर दूरी पर ही रात भर पुलिस व होमगार्ड का पहरा रहता है लेकिन किसी को कानोंकान खबर नहीं लगी। पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है।
दुकान मालिक वीरेंद्र गुर्जर ने बताया कि विवेकानंद चौराहे पर स्थित डेयरी की पिछली दीवार पर बने रोशनदान की जाली को तोड़कर चोर अंदर घुसा और दुकान से करीब 50 हजार रुपए के नकदी व सामान चुरा कर ले गया। चोरी की पूरी वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। इससे पूर्व 5 फरवरी को भी दुकान में चोरी हुई थी जिसके सीसीटीवी फुटेज पुलिस को उपलब्ध करवा दिए थे लेकिन पुलिस एक महीने बाद भी अभी तक चोरी की वारदात का खुलासा नहीं कर सकी और दूसरी बार चोरी हो गई। लगातार हो रही चोरियों से व्यापारियो में भी दशहत का माहौल है।
आपराधिक तत्वों का जमावड़ा
नेशनल हाइवे पर होने से इस चौराहे पर रात भर निजी बसों का आवागमन रहता है। इस चौराहे पर आपराधिक तत्वों का भी जमघट रहता हैलेकिन पुलिस पूछताछ तक नहीं करती है। चोरी की घटना की जांच की जा रही है। मामला दर्ज कर पता लगाया जाएगा। सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रहे है। भूपेश शर्मा, सीआई अकलेरा