एसपी ने दी हिम्मत, बढ़ाया हौंसला… टूटे मन और चोटिल तन से परीक्षा देने पहुंची नाबालिग
दरअसल अकलेरा थाना क्षेत्र में रहने वाली एक 17 साल की किशोरी अपने किसी रिश्तेदार के यहां शादी समारोह में शामिल होने के लिए आई थी। इस दौरान देर रात टॉयलेट जाने के लिए घर से बाहर निकली तो वहां से उसका अपहरण हो गया। नौ युवक उसे उठाकर सुनसान इलाके में ले गए और कई घंटों तक उसके साथ दरिंदगी करते रहे। उधर माता-पिता उसे तलाश रहे थे। वह जैसे-तैसे अपने घर पहुंची और घंटों तक रोती रही। इतना डर गई कि पुलिस के पास भी नहीं गई। यह भी पढ़ें:
Neet छात्रा से गैंगरेप, कोचिंग जाने जिस टेंपो में बैठी उसी में चार घंटे तक नोचतें रहे चार दरिंदे, बुरी हालत में फेंक गए पुलिस संरक्षण में दी परीक्षा
इस बीच परिजन पुलिस के पास पहुंचे और सूचना दी। पुलिस ने किशोरी के बयान दर्ज करना चाहे लेकिन डरी सहमी होने के कारण वह बयान तक नहीं दे सकी। पता चला कि उसकी परीक्षाएं चल रही हैं, लेकिन उसने परीक्षा देने से भी इंकार कर दिया। ऐसे में एसपी रिचा तोमर और थानाधिकारी ने किशोरी को समझाया। उसे हिम्मत बंधाई। बुधवार को उसने अपनी कक्षा 11 का प्रश्नपत्र दिया और फिर सीधे पुलिस-परिजन के साथ थाने जा पहुंची। वहां जाकर रिपोर्ट के साथ ही 164 के बयान दर्ज कराए।
यह भी पढ़ें:
हैलो,क्या मिलने आ सकती हो, सरप्राइज है ? पहली डेट पर पहुंची नाबालिग को प्रेमी ने… पूरी गैंग थी वहां रिपोर्ट दर्ज होते ही दो घंटे में सारे गिरफ्तार, पोक्सो एक्ट समेत कई धाराओं में केस दर्ज
एसपी इस केस को खुद ही लीड़ कर रहीं थी। बुधवार को केस दर्ज होने के साथ ही दो घंटे में सभी आरोपी भूरालाल, भरत सिंह, लक्ष्मण सिंह, हरि उर्फ हरीश भील, दुर्गालाल भील, रामलखन, हेमराज समेत सभी आरोपियों को धर लिया गया। कल उनको कोर्ट में पेश किया गया है और रिमांड पर लिया गया है। कल देर शाम इस घटना के बारे में पुलिस द्वारा पूरी जानकारी शेयर की गई।