अनोखा विवाह: 2 केंटर में एक साथ निकली 56 दूल्हों की निकासी, रुक-रुककर फोटो खींचने लगे लोग
Unique Nikaasi: सवाई माधोपुर से मंगवाए गए दो विशेष केंटर में सजे-धजे दूल्हों की निकासी गढ़ गणेश मंदिर से शुरू हुई। शहर के विभिन्न इलाकों से यह निकासी करीब दो किलोमीटर तक गुजरी।
Free Marriage Of 56 Couples: अक्षय तृतीया पर बुधवार को श्रीकृष्ण गोशाला में हजारों लोगों की मौजूदगी में विभिन्न जातियों के 56 जोड़े दांपत्य जीवन की डोर में बंध गए। मानव सेवा समिति और श्रीकृष्ण गोशाला सेवा समिति के संयुक्त तत्वावधान में इन जोड़ों का नि:शुल्क विवाह हुआ। समिति की ओर से प्रत्येक जोड़े को लाखों रुपए के उपहार दिए गए। हाड़ौती में किसी गोशाला के अंदर इतने जोड़ों का विवाह होने का यह संभवत: पहला मामला है।
सम्मेलन में झालावाड़, बारां, कोटा और मध्यप्रदेश के विभिन्न इलाकों से जोड़ों ने पंजीयन कराया था। इनमें तीन दर्जन जोड़े ऐसे थे, जिनके माता या पिता नहीं है। सम्मेलन में विवाह सबंधी कार्यक्रम सुबह से ही शुरू हो गए।
केंटर में निकली निकासी
वरमाला और फेरे से पहले दूल्हों की शहर में बैंडबाजे के साथ धूमधाम से निकासी निकाली गई। सवाई माधोपुर से मंगवाए गए दो विशेष केंटर में सजे-धजे दूल्हों की निकासी गढ़ गणेश मंदिर से शुरू हुई। शहर के विभिन्न इलाकों से यह निकासी करीब दो किलोमीटर तक गुजरी। इस दौरान विभिन्न संगठनों ने इनका फूल माला, अल्पाहार, शीतल पेय और अन्य खाद्य पदार्थों से स्वागत किया। सामूहिक तोरण के बाद गायत्री परिवार की आए पंडितों ने फेरे की रस्म अदा करवाई। रात को सभी दुल्हनों की विदाई कर दी गई।
मानव सेवा समिति के अध्यक्ष शैलेन्द्र यादव कालू ने बताया कि दूल्हा-दुल्हन के कपड़ों से लेकर गृहस्थी का सारा सामान भामाशाहों के सहयोग से दिया गया। इनमें डबल बेड, टीवी, बर्तन, आभूषण शामिल है। इस अवसर पर भामाशाह कुंज बिहारी शेखावाटिया, गोविंद शेखावाटिया, तेजमल खंडेलवाल, मनोज गोयल, सीताराम चौधरी, अनिल अग्रवाल, संजय जैन ताऊ, वीरेन्द्र सिंह झाला, रानी सती संगठन, माहेश्वरी समाज, अग्रवाल समाज, खण्डेलवाल समाज की महिलाओं और पेंशनर्स समाज का अभिनंदन किया गया।
सम्मेलन में पंद्रह हजार से अधिक लोगों के लिए भोजन का प्रबंध किया गया। मिठाई देसी घी में बनवाई गई। आयोजन में श्रीकृष्ण गोशाला समिति के अध्यक्ष दिलीप मित्तल, सचिव प्रेम दाधीच समेत कई लोगों ने सहयोग किया।
Hindi News / Jhalawar / अनोखा विवाह: 2 केंटर में एक साथ निकली 56 दूल्हों की निकासी, रुक-रुककर फोटो खींचने लगे लोग