scriptJhalawar: गला दबाया, जीभ बाहर आई तो दांत से काटकर फेंक दी, बोली मारना नहीं जीवन भर का दर्द देना था… पुलिस ने किया पूरा खुलासा | rajasthan-jhalawar-wife-sent-to-jail-after-15-days-police-remand | Patrika News
झालावाड़

Jhalawar: गला दबाया, जीभ बाहर आई तो दांत से काटकर फेंक दी, बोली मारना नहीं जीवन भर का दर्द देना था… पुलिस ने किया पूरा खुलासा

Wife Sent To Jail: मनोविज्ञानिक तरीके से पूछताछ की गई तब जाकर पूरा खुलासा हो सका। उसने कहा कि पति मारपीट करता था और वह पति को पसंद नहीं करती थी, इसलिए उसे सजा देना चाहती थी। उसे मारना नहीं चाहती थी बल्कि दर्द देना चाहती थी। पुलिस ने उसे जेल भेज दिया है।

झालावाड़Apr 03, 2025 / 11:30 am

JAYANT SHARMA

Rajasthan: राजस्थान के झालावाड़ जिले के बकानी इलाके में बीते दिनों पति की जीभ काटने वाले मामले में आखिर पुलिस ने पूरा खुलासा कर दिया है। पत्नी को पहले ही अरेस्ट कर लिया गया था और बाद में उससे पूछताछ के लिए उसे दो सप्ताह से भी ज्यादा समय तक रिमांड पर रखा गया। मनोविज्ञानिक तरीके से पूछताछ की गई तब जाकर पूरा खुलासा हो सका। उसने कहा कि पति मारपीट करता था और वह पति को पसंद नहीं करती थी, इसलिए उसे सजा देना चाहती थी। उसे मारना नहीं चाहती थी बल्कि दर्द देना चाहती थी। पुलिस ने उसे जेल भेज दिया है।

संबंधित खबरें

बकानी पुलिस ने बताया कि 20 मार्च को कन्हैया लाल नाम के 26 साल के युवक की जीभ काट दी गई थी। उसकी पत्नी रवीना को रंगे हाथों पकड़ा गया था। वह हसिया से अपने हाथ की नस काटने की कोशिश में थी। उसे पुलिस ने बड़ी मुश्किल से काबू किया था। बाद में उसे कोर्ट मेंं पेश कर रिमांड पर लिया गया और पंद्रह दिन रिमांड पर रखकर पूछताछ की गई। उसने बताया कि तार से पति का गला दबाया, वह उसे जान से मारना चाहती थी। लेकिन जब उसकी जीभ बाहर आई तो उसने दातों से जीभ काटकर अलग कर दी और फेंक दी। वह भी मरना चाहती थी।
उसने पुलिस को बताया कि उसकी शादी सिर्फ डेढ महीने पहले ही हुई थी। शादी के कुछ दिन बाद से ही पति ने परेशान करना शुरू कर दिया था। वह मारपीट करता था और शराब के नशे में गंदी हरकते करता था जो उसे पसंद नहीं थी। इस कारण आए दिन विवाद होते थे, लेकिन परिवार के लोग बीच-बचाव करने आते थे। 20 मार्च को भी विवाद हुआ और विवाद में बाद रवीना ने पहले तो पति को पीटा। जब वह अचेत हो गया तो उसका गला तार से घोंट दिया। जीभ बाहर निकली तो उसे काटकर फेंक दिया।

Hindi News / Jhalawar / Jhalawar: गला दबाया, जीभ बाहर आई तो दांत से काटकर फेंक दी, बोली मारना नहीं जीवन भर का दर्द देना था… पुलिस ने किया पूरा खुलासा

ट्रेंडिंग वीडियो