ऐसे जुड़वा सकते हैं नाम-
वंचित होने के बावजूद पात्रताधारी जुड़वा सकते हैं, अगर ई-केवाईसी नहीं कराने के कारण किसी का नाम कट गया है तो फिर से नाम जुड़वाने का मौका भी दिया गया है। इसके लिए संबंधित व्यक्ति को जिले के रसद विभाग में आवेदन करना होगा।
इस श्रेणी के लोगों को मिली छूट
-70 वर्ष से अधिक के बुजुर्ग -10 साल से छोटा बच्चा – जिनके हाथों की अंगुली,अंगूठे के निशान नहीं आते – विशेष श्रेणी के दिव्यांग
6 माह से ज्यादा का दिया समय-
सुप्रीम कोर्ट का आदेश आने के बाद से विभाग लगातार जागरुकता अभियान चलाता रहा है। लोगों को डीलर, सोशल मीडिया व अन्य माध्यम से प्रेरित किया गया। फिर भी कई लोगों ने ईकेवाईसी नहीं करवाई। झालावाड़ जिले में 1 लाख 17 हजार से अधिक की ईकेवाईसी पेंडिंग है। जो सामने नहीं आना चाहते हैं। इन लोगों ने अभी तक अपने आधार से राशन कार्ड की ईकेवाईसी नहीं करवाई है। झालावाड़ जिले में इतनी यूनिट पेंडिंग – आयुवर्ग यूनिट जिले में 5 वर्ष तक – 18557 5 से 10 वर्ष तक- 31403 10 वर्ष से 60 वर्ष तक- 54587
60 से 70 वर्ष तक- 3444 70 वर्ष से अधिक- 9348 कुल- 117339 हाड़ौती में इतने पेंडिंग – झालावाड़- 117339 बारां-141189 कोटा- 80963 बूंदी-62587
जल्द लक्ष्य पूरा करेंगे-
इमसें वो लोग ज्यादा है जो बाहर रह रहे हैं या पांच साल के बच्चे या 80 साल के बुजुर्ग है। उनके फिंगर प्रिंट या आईरिस में भी दिक्कत आ रही है। फिर भी एक-एक को चिन्हित कर तय लक्ष्य को पूरा किया जाएगा। गोविन्द देथा, प्रवर्तन अधिकारी, रसद विभाग,झालावाड़।