यह योजना ऐसे विद्यार्थियों के लिए कारगर साबित होगी, जो विद्यार्थी पढ़ाई में कमजोर हैं। उन्हें ऑफलाइन के साथ-साथ ऑनलाइन भी सिलेबस के अनुसार पाठ्यक्रम रिवीजन करने का मौका मिल सकेगा। हालांकि शिक्षा विभाग छात्र-छात्राओं को बेहतर शिक्षा मुहैया करवाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है। इसके लिए तरह-तरह की योजनाओं की शुरुआत की जाती है। लेकिन, कुछ दिनों के बाद यह योजनाएं धरातल से गायब हो जाती हैं। झालावाड़ जिले में कुल 2246 स्कूलों के दो लाख से अधिक विद्यार्थियों को इसका लाभ मिलेगा।
हिन्दी-अंग्रेजी भाषाओं में होगा प्रसारण
विद्यार्थियों के लिए टीवी चैनलों में डीटीएच टीवी, डीडी फ्री डिश तथा डीडी टीवी पर नि:शुल्क सिलेबस के अनुसार प्रसारण किया जाएगा। इन चैनलों पर वीडियो सामग्री हिंदी, अंग्रेजी और क्षेत्रीय भाषाओं में दिखाई जाएगी। इसके साथ ही पढ़ाई के लिए विद्यार्थी मोबाइल ऐप के माध्यम से पढ़ाई कर सकेंगे। वहीं, बताया जाता है कि इन चैनलों पर एनसीईआरटी, सीबीएसई, केवीएस और एनआईओएस आधारित पाठ्यक्रम शैक्षिक सामग्री प्रसारित की जाएगी।
कक्षा एक से 12वीं तक होगा अध्ययन
हिन्दी-अंग्रेजी व स्थानीय भाषाओं में अध्ययन की सुविधा के तहत टीवी चैनल कक्षा एक से लेकर 12वीं तक के विद्यार्थियों को सात दिन और 24 घंटे अलग-अलग टॉपिकों पर पढ़ाई करवाएंगे। इससे लाखों विद्यार्थियों को पढ़ाई में राहत मिलेगी और पढ़ाई के दौरान आने वाली समस्याओं का निदान हो सकेगा।
इनका कहना है
सरकार की ओर से शिक्षा को बेहतर बनाने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। विद्यार्थियों के लिए निश्चित रूप से यह कारगर साबित होगी। ई-कक्षा से विद्यार्थी घर बैठे ही अध्ययन कर सकते हैं। डीटीएच आदि पर हिन्दी-अंग्रेजी व स्थानीय भाषाओं में अध्ययन की सुविधा दी गई है।
हेमराज पारेता, जिला शिक्षा अधिकारी, झालावाड़