scriptपति पसंद नहीं था, इसलिए जान से मारना चाहती थी…जीभ काटने वाली पत्नी गिरफ्तार | Wife arrested for cutting tongue in Jhalawar | Patrika News
झालावाड़

पति पसंद नहीं था, इसलिए जान से मारना चाहती थी…जीभ काटने वाली पत्नी गिरफ्तार

झालावाड़ जिले के बकानी कस्बे में गत दिनों एक व्यक्ति को जान से मारने की नीयत से हमले की आरोपी पत्नी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

झालावाड़Apr 03, 2025 / 10:14 am

Kamlesh Sharma

rajasthan police

प्रतीकात्मक तस्वीर

झालावाड़ जिले के बकानी कस्बे में गत दिनों एक व्यक्ति को जान से मारने की नीयत से हमले की आरोपी पत्नी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। झालावाड़ सीओ हर्षराजसिंह खरेड़ा ने बताया कि बकानी थाने में 20 मार्च को मामला दर्ज हुआ था। पुलिस जांच में सामने आया कि कन्हैयालाल सेन (26) को उसकी पत्नी रवीना जाने से मारना चाहती थी।

संबंधित खबरें

इसके लिए पहले तो उसने तार से गले में फंदा लगाने का प्रयास किया। इसी दौरान कन्हैयालाल की जीभ बाहर निकली तो रवीना ने दांतों से जीभ को काट दिया। पीड़ित के बयान होने के बाद आरोपी महिला रवीना को गिरफ्तार कर झालावाड़ कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे 15 दिन के लिए न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया।

पुलिस ने तार किया बरामद

बकानी पुलिस ने घटना में प्रयुक्त तार को बरामद कर लिया है। अभी इस मामले में और अनुसंधान किया जा रहा है। पीड़ित के बयान हो चुके हैं। प्रथम दृष्टिया पत्नी उसे पसंद नहीं करती थी। इसलिए उसे जाने से मारना चाहती थी। इस मामले में पुलिस कॉल डिटेल भी निकलवा रही है।
यह भी पढ़ें

‘मुझे तेरी भाभी से बचा ले…’ रात में पत्नी ने काट दी पति की जीभ, डेढ़ माह पहले हुई थी शादी

यह था मामला

गौरतलब है कि बकानी के ज्योति नगर निवासी कन्हैयालाल पुत्र धनराज सेन व उसकी पत्नी रवीना के बीच विवाद हुआ था। इस पर रवीना ने दांतों से कन्हैयालाल की जीभ काट दी। पीड़ित कन्हैयालाल एसआरजी चिकित्सालय झालावाड़ में इलाज चला। कन्हैयालाल की शादी डेढ़ माह पहले ही सुनेल थाना क्षेत्र के कादर नगर निवासी रवीना सेन से हुई थी।

Hindi News / Jhalawar / पति पसंद नहीं था, इसलिए जान से मारना चाहती थी…जीभ काटने वाली पत्नी गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो