समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने X पर पोस्ट किया वीडियो
सपा के मुखिया ने यह वीडियो X पर पोस्ट किया। दरअसल, बिजली कटने से परेशान एक परिवार ने सड़क पर बने एटीएम को ही अपना आशियाना बना लिया और उसमें बैठे और लेटे नजर आए। सोशल मीडिया पर इस वीडियो को धड़ल्ले के साथ शेयर किया जा रहा है।
वीडियो के जरिए अखिलेश ने सरकार पर साधा निशाना
अखिलेश ने वीडियो के जरिए उत्तरप्रदेश की भाजपा सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने लिखा बिजली कटौती के मारे…एटीएम जा पहुंचे बेचारे। इसके आगे उन्होंने लिखा कि उत्तरप्रदेश का बिजली विभाग ऐसा है जिसकी खुद की बिजली गुल है।
सोशल मीडिया पर लोग ले रहे जमकर चटकारे
एक यूजर ने लिखा, ‘अखिलेश भैया आपकी सरकार होती तो यह एटीएम में आ ही न पाते क्योंकि पहली बात लगते ही नहीं और अगर लगते तो बदमाश उन्हें उखाड़ ले जाते…अराजकता का नाम ही सपा है। ऐसे ही एक दूसरे यूजर ने लिखा कि पावर गुल तो है नहीं…एटीएम की लाइट जल रही है और ये एसी की हवा खाने भी नहीं आए हैं क्योंकि ये गेट खोलकर बैठे हैं…हो सकता है कि इनका कोई और मकसद हो?