scriptPatrika Raksha Kavach Abhiyan: चार स्कूटियों पर 8 महिला सिपाही मुस्तैदी से कर रही सुरक्षा | 8 female constables on four scooties are providing security diligently | Patrika News
झुंझुनू

Patrika Raksha Kavach Abhiyan: चार स्कूटियों पर 8 महिला सिपाही मुस्तैदी से कर रही सुरक्षा

Patrika Mahila Suraksha Abhiyaan: पुलिस की ओर से शुरू की गई कालिका पेट्रोलिंग यूनिट महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा के लिए मुस्तैदी से काम कर रही है।

झुंझुनूFeb 15, 2025 / 02:40 pm

Alfiya Khan

झुंझुनूं। झुंझुनूं पुलिस की ओर से शुरू की गई कालिका पेट्रोलिंग यूनिट महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा के लिए मुस्तैदी से काम कर रही है। झुंझुनूं में यूनिट के गठन को दो महीने पूरे हो चुके हैं। इस दौरान यूनिट में शामिल आठ महिला सिपाही सार्वजनिक स्थानों, स्कूलों के आस-पास समेत अन्य जगहों पर मनचलों के खिलाफ कार्रवाई कर सलांखों के पीछे पहुंचाया है।
चार स्कूटियों पर सवार आठों महिला सिपाहियों ने डयूटी समय के दौरान शहर के भीड़-भाड़, बाजार, स्कूल-कालेजों के पास महिलाओं और बालिकाओं पर छींटाकसी और छेड़छाड़ करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की है। कई नाबालिग होने के चलते समझाइश के बाद आइन्दा इस तरह की हरकत नहीं करने के लिए पाबंद किया।
गौरतलब है कि झुंझुनूं में यूनिट का संचालन 16 दिसंबर 2024 को शुरू किया गया था। एसपी शरद चौधरी ने इस विशेष यूनिट की शुरुआत की थी ताकि महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा को पुख्ता किया जा सके। गौरतलब है कि झुंझुनूं में निर्भया स्क्वायड की टीम में शामिल एक दर्जन से अधिक महिला सिपाही कई सालों से महिलाओं और बालिकाओं समेत अन्य लोगों की सुरक्षा के लिए काम कर रही हैं।

अभी तक की गई प्रमुख कार्रवाई

-यूनिट ने इंद्रानगर में पारिजात पार्क दो व्यक्तियों के आपस में झगड़ा शांति व्यवस्था भंग कर रहे थे। यूनिट की सदस्यों ने यहां पर पहुंचकर दोनों को समझाया। इस दौरान एक व्यक्ति के नहीं मानने पर गिरफ्तार किया गया।
-शहर में बुक डिपो के पास दो लड़के एक लडकी को परेशान कर रहे थे। वहां पर जाकर उन्हें समझाया। इनमें एक नाबालिग होने के कारण छोड़ दिया गया। जबकि दूसरे को गिरफ्तार किया गया।
-निजी बस स्टैंड के पास दो व्यक्ति एक महिला को गलत इशारे कर परेशान कर रहे थे। गश्त के दौरान दोनों को समझाकर छोड़ दिया गया।

-पुलिस कंट्रोल रूम के सामने तीन लडके आपस में गाली-गलौच कर रहे थे। उन्हें समझाकर आइंदा ऐसा नहीं करने की हिदायत दी गई है।
-कस्बे में कॉलेजो, स्कूलों, पार्कों, बस स्टैंड आदि भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर जाकर संदिग्धों से पुछताछ की गई।

-पार्को में जाकर आवारा लडकों को समझाया गया। कई संदिग्धों को पकड़कर कार्रवाई की गई।
-बाइक से स्टंट करने वालों को कार्रवाई की गई।

-शहर के कैफे में जाकर लड़कियों और लड़कों की जांच की गई। संदिग्ध पाए जाने पर कइयों को पूछताछ की गई।
परेशान करें तो टोल फ्री नंबर 109्र0 या नीड हेल्प पर दें सूचना

टोल फ्री नंबर 1090 जारी

एएसपी देवेंद्रसिंह राजावत बताते हैं कि अगर कोई महिला या छात्रा से छेड़छाड़ करे तो इसकी शिकायत के लिए टोल फ्री नंबर 1090 जारी किया गया है। इस नंबर पर कोई भी पीड़ित महिला अथवा बालिका कॉल कर सकती है। उसके कॉल करते ही महिला सुरक्षा से जुड़ी टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंचकर मदद करेगी। नीड हेल्प पर भी इसकी सूचना दी जा सकती है।

11 हजार से अधिक छात्राओं को किया जागरूक

बीते कुछ समय से स्कूलों, कॉलेजों, सार्वजनिक स्थानों समेत अन्य स्थानों पर महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा को लेकर जागरूकता कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। पुलिस अब तक जिले में 11 हजार से अधिक छात्राओं को जागरूक कर चुकी है। इसके अलावा छात्राओं को एक्सपर्ट महिला पुलिसकर्मी सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग दे चुकी हैं।

इनका कहना है…

महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा के लिए कालिका पेट्रोलिंग यूनिट का गठन किया गया। यूनिट के गठन को ज्यादा समय नहीं हुआ। अब कई जगह मनचलों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। इसके तहत कइयों को गिरफ्तार किया गया तो कई नाबालिग होने के चलते आगे से इस तरह की हरकत नहीं करने के लिए पाबंद कर छोड़ दिया गया।
हेमंत कुमार, एएसपी महिला अपराध सुरक्षा शाखा, झुंझुनूं

Hindi News / Jhunjhunu / Patrika Raksha Kavach Abhiyan: चार स्कूटियों पर 8 महिला सिपाही मुस्तैदी से कर रही सुरक्षा

ट्रेंडिंग वीडियो