मिलनसार स्वभाव का गणेशलाल सैनी रोजाना सुबह 6 बजे से पहले उठकर अपनी कंपनी के दूसरे कर्मचारियों से फोन पर बात करता और दिन में कंपनी के काम की प्लानिंग करता। लेकिन शनिवार सुबह किसी साथी कर्मचारी के पास गणेशलाल का फोन नहीं गया तो मकान मालिक और साथी कर्मचारियों ने पहली मंजिल पर बने गणेशलाल का कमरे का गेट खटखटाया।
साथियों ने छूआ तो नहीं हुई कोई हलचल
गेट नहीं खुला तो उन्होंने गेट की जाली में से किसी प्रकार कुंडी खिसकार गेट खोलकर अंदर गए और गणेशलाल को आवाज लगाई। शरीर को हाथ से छू कर देखा तो कोई हलचल नहीं हुई। जिस पर नवलगढ़ पुलिस थाने में सूचना की। कुछ ही देर बाद एचसी प्रदीप कुमार सहित पुलिस टीम मौके पर पहुंची और कमरे की तलाशी ली लेकिन पुलिस को भी कोई संदिग्ध चीज नहीं मिली। पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा शव
उसके बाद शव को जिला अस्पताल पहुंचाया तथा परिजनों को फोन पर सूचना दी। दोपहर बाद नवलगढ़ पहुंचे मृतक के परिजनों को पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर गणेशलाल का शव सौंपा। पुलिस व चिकित्सकों के अनुसार प्रथम दृष्टया गणेशलाल की मौत का कारण साइलेंट हार्ट अटैक हो सकता है।