scriptJhunjhunu: रात को खाना खाकर सोया, सुबह कमरे में मृत मिला; हार्ट अटैक हो सकती है मौत की वजह | Bansur youth suspected to have died of silent heart attack in Nawalgarh | Patrika News
झुंझुनू

Jhunjhunu: रात को खाना खाकर सोया, सुबह कमरे में मृत मिला; हार्ट अटैक हो सकती है मौत की वजह

Jhunjhunu News: झुंझुनूं जिले के नवलगढ़ में रहने वाला बानसूर निवासी एक युवक अपने ही कमरे में मृत अवस्था में मिला। वह मोबाइल कंपनी में टेरीटरी सेल्स मैनेजर के पद पर कार्यरत था।

झुंझुनूMay 18, 2025 / 02:13 pm

Anil Prajapat

ganeshlal-saini-death-case

मौके पर मौजूद पुलिस और इनसेट में मृतक गणेशलाल सैनी

झुंझुनूं। जिले के नवलगढ़ में सीकर रोड पर नई सब्जी मंडी के सामने कमरा किराए पर लेकर रहने वाला बानसूर निवासी गणेशलाल सैनी शनिवार सुबह अपने ही कमरे में मृत अवस्था में मिला। मोबाइल कंपनी में टेरीटरी सेल्स मैनेजर के पद पर नवलगढ़ में सालभर से कार्यरत था। माना जा रहा है कि युवक की मौत का कारण साइलेंट हार्ट अटैक हो सकता है।

संबंधित खबरें

मिलनसार स्वभाव का गणेशलाल सैनी रोजाना सुबह 6 बजे से पहले उठकर अपनी कंपनी के दूसरे कर्मचारियों से फोन पर बात करता और दिन में कंपनी के काम की प्लानिंग करता। लेकिन शनिवार सुबह किसी साथी कर्मचारी के पास गणेशलाल का फोन नहीं गया तो मकान मालिक और साथी कर्मचारियों ने पहली मंजिल पर बने गणेशलाल का कमरे का गेट खटखटाया।

साथियों ने छूआ तो नहीं हुई कोई हलचल

गेट नहीं खुला तो उन्होंने गेट की जाली में से किसी प्रकार कुंडी खिसकार गेट खोलकर अंदर गए और गणेशलाल को आवाज लगाई। शरीर को हाथ से छू कर देखा तो कोई हलचल नहीं हुई। जिस पर नवलगढ़ पुलिस थाने में सूचना की। कुछ ही देर बाद एचसी प्रदीप कुमार सहित पुलिस टीम मौके पर पहुंची और कमरे की तलाशी ली लेकिन पुलिस को भी कोई संदिग्ध चीज नहीं मिली।
यह भी पढ़ें

पानी से भरी बाल्टी में गिरने से 2 साल के मासूम की मौत, खेलते समय घर के बाथरूम में हुआ हादसा

पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा शव

उसके बाद शव को जिला अस्पताल पहुंचाया तथा परिजनों को फोन पर सूचना दी। दोपहर बाद नवलगढ़ पहुंचे मृतक के परिजनों को पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर गणेशलाल का शव सौंपा। पुलिस व चिकित्सकों के अनुसार प्रथम दृष्टया गणेशलाल की मौत का कारण साइलेंट हार्ट अटैक हो सकता है।

Hindi News / Jhunjhunu / Jhunjhunu: रात को खाना खाकर सोया, सुबह कमरे में मृत मिला; हार्ट अटैक हो सकती है मौत की वजह

ट्रेंडिंग वीडियो